![](https://i0.wp.com/rkhulasa.com/wp-content/uploads/2024/01/img_20240129_1641518778217066195080230.jpg?resize=854%2C536&ssl=1)
Chhattisgarh:धमतरी: गौ तस्करी के मामले को लेकर धमतरी में बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने एसपी कार्यालय का घेराव कर दिया और पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की करते हुए गौ तस्करी में शामिल लोगों पर कार्रवाई की मांग की है। बता दें कि बजरंगियों ने करीब 1 घंटे तक एसपी कार्यालय के सामने प्रदर्शन किया और हनुमान चालीसा का पाठ भी किया। बजरंग दल के कार्यकर्ताओं का कहना है कि धमतरी जिले से बड़ी संख्या में गौ तस्कर गायों की तस्करी करते हैं।
![](https://i0.wp.com/rkhulasa.com/wp-content/uploads/2024/01/2901-dmt-bajrang-dal-nf88017796896444021823.jpg?resize=854%2C570&ssl=1)
बताया कि धमतरी के रास्ते का इस्तेमाल कर तस्कर उड़ीसा कत्ल खाना ले जाते हैं कई बार पुलिस प्रशासन से शिकायत के बाद भी गौ तस्करों पर कोई कार्रवाई नहीं की गई। जिसके चलते बजरंग दल ने गौ तस्करों पर कड़ी कार्रवाई की मांग पुलिस प्रशासन से कर रहे हैं। वहीं ठोस कार्रवाई नहीं होने पर बजरंग दल ने उग्र आंदोलन की चेतावनी पुलिस प्रशासन को दी है। बहरहाल पुलिस प्रशासन का कहना है कि गौ तस्करी को लेकर पुलिस द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है।