CG.BREAKING.NEWS:गरियाबान में।सुरक्षा बलों को बड़ी सफलता, मुठभेड़ में 12 नक्सलियों को किया ढेर, एसपी ने की पुष्टि

Toran Kumar reporter

छत्तीसगढ़ में नक्सलियों के खिलाफ कार्रवाई लगातार जारी है। इसी कड़ी में बड़ी खबर गरियाबंद से सामने आ रही है, यहां बीती सोमवार की रात पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ में जवानों ने 12 नक्सलियों को ढेर कर दिया है और सभी का शव बरामद कर लिया गया है। इस घटना की पुष्टि गरियाबंद एसपी ने की है।

मिली जानकारी के अनुसार पुलिस की टीम को गरियाबंद के जंगलों में नक्सलियों के बड़े मूवमेंट की सूचना मिली थी। सूचना के आधार पर पुलिस ने करीब 700 जवानों की टीम जंगल की ओर रवाना किया गया। जंगल में सर्चिंग के दौरान जवानों को नक्सलियों के ठिकाने की जानकारी मिली और घेराबंदी करके 12 जवानों को मार गिराया। कहा जा रहा है कि मारे गए नक्सलियों की संख्या में इजाफा हो सकता है।