Toran Kumar reporter
बिलासपुर। घर में बिना बताए स्कूटी लेकर निकले 13 साल के बालक ने सड़क पर चल रही महिला को टक्कर मार दी। स्कूटी अनियंत्रित होने से बालक सड़क पर गिर गया। इसी दौरान उसका सिर बगल से गुजर रहे बस के पहियों के नीचे आ गई। हादसे में बालक की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर चीरघर भेज दिया है। शव का पीएम बुधवार की सुबह कराया जाएगा।
कोतवाली क्षेत्र के करबला कोदू चौक के पास रहने वाले अरमान हसन फेरी लगाकर जेवर बेचते हैं। मंगलवार की दोपहर उनकी रिश्तेदार अस्पताल गई थी। इसी दौरान उनका बेटा रिजवान हसन उर्फ रिज्जू(13) स्कूटी लेकर रिश्तेदार को लेने के लिए दयालबंद की ओर चला गया। दयालबंद मुख्य मार्ग में तेज रफ्तार बस को ओवरटेक करते हुए बालक ने सड़क किनारे चल रही महिला को पीछे से टक्कर मार दी। इससे स्कूटी अनियंत्रित होकर बगल में चल रही बस के नीचे आ गई। बस के पहियों के नीचे आने से बालक की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद सड़क पर जाम लग गया। हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर चीरघर भेज दिया। घटना की सूचना पर स्वजन भी अस्पताल पहुंच गए।
घटना का सीसीटीवी फुटेज आया सामने
घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने आसपास के लोगों से पूछताछ की। साथ ही आसपास के सीसीटीवी का फुटेज देखा। एक कैमरे में हादसा कैद हो गया है। इसमें बालक तेजी से स्कूटी चलाते हुए बस को ओवरटेक कर रहा था। इसी दौरान सामने चल रही महिला स्कूटी से टकरा गई। पुलिस ने सीसीटीवी का फुटेज लिया है। यह फुटेज इंटरनेट मीडिया में वायरल हो रहा है।