Breaking:Jharkhand: CM हेमंत सोरेन के करीबियों के ठिकानों पर ED की रेड, मीडिया सलाहकार, DC भी रडार पर

Toran Kumar reporter

Jharkhand ED Action : सीएम हेमंत सोरेन के प्रेस सलाहकार अभिषेक प्रसाद उर्फ पिंटू, साहिबगंज के डीसी रामनिवास यादव समेत उनके कई करीबियों के ठिकानों पर ईडी की टीम रेड मार रही है.  शिवपुरी स्थित अभिषेक प्रसाद के घर बुधवार (3 जनवरी) की सुबह दो गाड़ियों से ईडी की टीम पहुंचकर छापेमारी कर रही है. सीएम के प्रेस सलाहकार के घर के बाहर सुरक्षाबल भी तैनात हैं. किसी को अंदर से बाहर और बाहर से अंदर नहीं जाने दिया जा रहा है. वहीं दूसरी ओर ईडी की टीम सीएम के मित्र कहे जाने वाले विनोद सिंह और आर्टिटेक रौशन के रातू रोड के पिस्का मोड स्थित आवास पहुंचकर छापेमारी कर रही है

ED की छापेमारी में डीसी से लेकर डीएसपी तक रडार पर

झारखंड में अवैध खनन से जुड़े मामले में जांच एजेंसी ईडी के द्वारा साहेबगंज के डिप्टी कलेक्टर के यहां भी सर्च ऑपरेशन करने टीम पहुंची है. साहेबगंज के डिप्टी कलेक्टर का नाम राम निवास है. राम निवास मूल रूप से राजस्थान के रहने वाले हैं. झारखंड के साहेबगंज में कार्यरत DSP राजेंद्र दुबे के यहां भी सर्च ऑपरेशन के लिए ईडी की टीम पहुंची है. DSP राजेंद्र दुबे मूल रूप से हजारीबाग के रहने वाले हैं. जांच एजेंसी द्वारा झारखंड के रांची, हजारीबाग, देवघर सहित राजस्थान के जयपुर, पश्चिम बंगाल के कोलकाता में भी सर्च ऑपरेशन की कार्रवाई को अंजाम दिया जा रहा है.

इन लोगों के ठिकानों पर चल रही है ईडी की कार्रवाई

झारखंड में ईडी की रेड सीएम हेमंत सोरेन के मीडिया सलाहकार पिंटू कुमार के रांची स्थित ठिकानों, आईएएस अधिकारी और साहेबगंज के डीसी रामनिवास यादव जो कि मूल रूप से राजस्थान के रहने वाले हैं, आर्किटेक्ट विनोद कुमार, साहेबगंज के खोडानिया बंधु, पूर्व विधायक पप्पू ययादव के देवघर स्थित ठिकानों पर, डीएसपी राजेंद्र दुबे के हजारीबाग समेत अन्य ठिकानों, अभय सरावगी के कोलकाता और अवधेश कुमार के ठिकानों पर की ईडी की कार्रवाई जारी है.

Leave a Reply