Breaking news:दिल्ली फर्श बाज़ार स्वर्ण सिनेमा के पास बर्तन कारोबारी सुनील जैन (52) की गोलियां मारकर हत्या कर दी गई

DCP_SHAHDARA डीसीपी शाहदरा प्रशांत गौतम ने बताया: सुबह 8:32 बजे हमें PCR कॉल मिली की 2 लड़के बाइक पर गोली मार कर चल गए है। मौके पर पुलिस ने पाया की सुनील जैन नाम के व्यक्ति को गोली लगी है। 3-4 गोलियां लगी हैं। सुनील जैन की मृत्यु हो गई है। सुनील जैन की बरतन की दुकान है और वे 52 साल के थे। परिवार किसी प्रकार की धमकी मिलने की बात को खारिज कर रहा है