Breaking news:रायपुर के टिकरापारा थाना क्षेत्र में।चाइनीज मांझे ने ली एक और बच्चे की जान: पिता के साथ पार्क घूमने जा रहे बच्चे का कटा गला, इलाज के दौरान मौत …

Toran Kumar reporter

रायपुर. राजधानी रायपुर में प्रतिबंधित चाइनीज मांझे ने एक बच्चे की जान ले ली. मासूम अपने पिता के साथ बाइक पर गार्डन घूमने जा रहा था. इस दौरान एक चाइनीज मांजा बच्चे के गले में फंस गया. जिसके बाद मासूम चिल्लाने लगा, पिता ने देखा तो उसके गले से तेजी से खून बह रहा था. मौके पर मौजूद लोगों की मदद से बच्चे को अस्पताल पहुंचाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. यह मामला टिकरापारा थाने का है. 

जानकारी अनुसार, रविवार शाम 7 वर्षीय पुष्कर अपने पिता धनेश साहू के साथ मोपेड पर कटोरा तालाब गार्डन जाने के लिए निकले थे. इस दौरान टिकरापारा राधाकृष्ण मंदिर के पास एक चाइनीज मांझा उड़ता हुआ आया और पुष्कर के सीधे गले में फंस गया. अंबेडकर अस्पताल में इलाज के दौरान पुष्कर की मौत हो गई.

जिम्मेदार कौन ?

मासूम की मौत का जिम्मेदार पुलिस व प्रशासन
चाइनीज मांझे से फंसकर जान गंवाने वाले मासूम के पिता धनेश साहू इस घटना का जिम्मेदार पुलिस व प्रशासन को मान रहे हैं। उनका कहना है कि जिस मांझे से फंकर उनके बच्चे की जान गई है, वह एक चाइनीज मांझा है, जिससे पतंग उड़ाई जा रही थी।

प्रतिबंधित होने के बाद भी शहर में खुलेआम चाइनीज मांझा बिक रहा है, लेकिन इस पर रोक लगाने में पुलिस व प्रशासन पूरी तरह से फेल है। जिससे आए दिन घटनाएं हो रही है।

चाइनीज मांझे से शहर में रविवार को महिला वकील पूर्णशा कौशीर का गला और हाथ कट गया है। महिला के गले में चार टांके लगे हैं और हाथ में भी घाव हुआ। दरअसल, पूर्णशा स्कूटर से तेलीबांधा की ओर से एक्सप्रेस वे से रेलवे स्टेशन की ओर जा रही थी। इसी दौरान शाम पौने छह बजे के करीब सिटी सेंटर माल के पास नीचे कुछ लोग पतंग उड़ा रहे थे। इसी दौरान मांझा महिला के गले में फंसा और गला कट गया। महिला ने समय रहते ही मांझे को हाथ में लपेटकर तोड़ा और खुद को बचाया।