दिल्ली: स्पेशल सेल के एडिशनल CP प्रमोद सिंह कुशवाहा ने कहा, “एक पैन इंडिया टेरर मॉड्यूल का खुलासा किया गया है…5 अलग-अलग राज्यों में कार्रवाई की गई है…5 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। असरार दानिश, जो रांची का रहने वाला है, का मुख्य किरदार था। इसके साथ में 2 लोग मुबंई के थे-सूफियान अबुबकर और आफताब अंसारी। इनको दिल्ली से गिरफ्तार किया गया है…हुजैफा यमन को तेलंगाना के निजामाबाद से गिरफ्तार किया गया है। कामरान कुरैशी को मध्य प्रदेश के राजगढ़ से गिरफ्तार किया गया है। इनके पास से काफी मात्रा में IED बनाने की सामग्री और उपकरण बरामद किए गए हैं…कुछ हथियार भी बरामद किए गए हैं…इनको एक खिलाफत-स्टाइल का एक समूह तैयार करना था…साथ ही, उन्हें कुछ टारगेटिड किलिंग का काम सौंपा जाना था…असरार दानिश का हैंडलर एक पाक समर्थित हैंडलर है…इसमें आगे की जांच की जाएगी…”
Breaking news-दिल्ली पुलिस ने अलग-अलग राज्यों से 5 आतंकियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने IED बनाने में इस्तेमाल होने वाले कुछ पार्ट्स भी बरामद किए हैं
