Bihar Train Accident Live Updates: 22 ट्रेनें डायवर्ट दो हुईं कैंसिल, यूपी-बिहार-बंगाल रूट की डेढ़ दर्जन गाड़ियां हुई रद्द; यहां देखें पूरी लिस्ट

बिहार के बक्सर में नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस दुर्घटना में 23 बोगी पटरी से उतर गई. इसमें 6 बोगी पूरी तरह डैमेज है. हादसे में एक डिब्बा दूसरे डिब्बे पर चढ़ गए.हादसा बुधवार की देर रात 9.52 बजे हुआ. रेलवे और स्थानीय प्रशासन के अधिकारी व कर्मी राहत बचाव में जुट गए और देर रात यात्रियों को रेस्क्यू कर लिया गया. दानापुर-बक्सर रेलखंड पर ट्रेनों की आवाजाही बंद है. हादसे की वजह से रेलवे ने कई ट्रेनों को कैंसिल कर दिया है तो कुछ का रूट डायवर्ट किया गया है. बता दें कि यह हादसा रघुनाथपुर रेलवे स्टेशन के पास हुआ. रेल सूत्रों ने बताया कि बक्सर से खुलने के बाद नार्थ ईस्ट एक्सप्रेस अपनी रफ्तार में चल रही थी.रघुनाथपुर रेलवे स्टेशन के समीप प्वाइंट चेंज करने के दौरान ट्रेन तेज झटके के साथ दुर्घटनाग्रस्त हो गई. आधी ट्रेन रघुनाथपुर रेल क्रॉसिंग के पहले पलट गई तो बाकी बोगी स्टेशन पर इंजन के साथ पहुंच गई.

रेलवे के अनुसार, DDU-PNBE Memu पैसेंजर अप और डाउन, रेलवे के अनुसार, DDU-PNBE Memu एक्सप्रेस को आज कैंसिल किया गया है. वहीं, PNBE-DDU Exp., PNBE-BSE memu पैसेंजर, BGP-All वीकली एक्स, MDP-ANVT Suf को भी आज कैंसिल कर दिया गया है. इसके अलावा ज्यादातर ट्रेनों के रूट डायवर्ट किए गए हैं.

……….

रेलवे ने जारी की हेल्पलाइन नंबर
रेलवे ने यात्रियों के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं.पटना के लिए – 9771449971, दानापुर के लिए – 8905697493, एआरए के लिए – 8306182542 और सीओएमएल सीएनएल के लिए – 7759070004.

4 यात्रियों की मौत, 100 से ज्यादा घायल
बक्सर जिले में बुधवार को आनंद विहार-कामाख्या नॉर्थईस्ट एक्सप्रेस के डिब्बे पटरी से उतर जाने के बाद उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने राज्य के स्वास्थ्य और आपदा विभाग के अधिकारियों को घटनास्थल पर पहुंचने और राहत और बचाव कार्य सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. उपमुख्यमंत्री ने कहा, “बिहार सरकार सक्रिय रूप से राहत, बचाव और घायलों के इलाज में लगी हुई है. इस हादसे में अब तक चार यात्रियों की मौत की पुष्टि हुई है जबकि 100 से ज्यादा घायल बताए जा रहे हैं. बता दें कि इस साल जून में ओडिशा के बालासोर में हुए तिहरे ट्रेन हादसे में कम से कम 293 लोगों की मौत हो गई और 800 से अधिक लोग घायल हो गए.

Leave a Comment