छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में:अकबर खान के बाद बिलासपुर का गुण्डा पूर्व जिलाबदर रितेश निखारे उर्फ मैडी को बिलासपुर पुलिस ने किया गिरफ्तार

Toran Kumar reporter

बिलासपुर पुलिस का गुंडा बदमाश हिस्ट्रीशीटरों पर प्रहार जारी *

पुलिस अधीक्षक श्री रजनेश सिंह के निर्देश पर सिविल लाईन पुलिस एवं एसीसीयू की टीम द्वारा हिस्ट्रीशीटर रितेश निखारे उर्फ मैडी को हथियार के साथ किया गिरफ्तार।

पुलिस का लगातार अभियान गुण्डे बदमाशों के खिलाफ चलता रहेगा इनकी गैंग हिस्ट्रीशीट भी तैयार की जा रही है। इनके खिलाफ पुराने सभी केस और शिकायते निकाली जा रही है इसमें भी कार्यवाही होगी शासन की मंशानुरूप पुलिस का शख्त चेहरा बदमाशों के लिये दिखेगा और आमजनों की मदद के लिये पुलिस सदैव तत्पर रहेगी।
रजनेश सिंह( I P S)

-0 आरोपी रितेश निखारे एवं उसके साथीयों के विरूद्व आपरेशन प्रहार।
-0 आरोपी रितेश निखारे उर्फ मैडी के कब्जे से एक नग रिवल्वर, एक नग तलवार व बैस बाल स्टीक किया गया बरामद।
-0 आरोपी रितेश निखारे के कब्जे से रिवाल्वर सहित जप्त की गई काले रंग की ऑडी कार क्रमांक CG10AN9100

-0 आरोपी रितेश निखारे उर्फ मैडी द्वारा गैंग बनाकर फैलाई जा रही थी दहशत।
-0 आरोपी रितेश निखारे उर्फ मैडी के विरूद्व थाना सिविल लाईन एवं बिलासपुर के अन्य थानों में कुल 30 अपराध एवं प्रतिबंधक कार्यवाही के मामले हैं दर्ज।
-0 आरोपी रितेश निखारे उर्फ मैडी पूर्व में भी किया जा चुका है जिला बदर।
-0 आरोपी रितेश निखारे उर्फ मैडी के अन्य साथी हैं फरार।

नाम आरोपी – रितेश निखारे उर्फ मैडी पिता रवि निखारे उम्र 35 वर्ष निवासी मिनीबस्ती जरहाभांठा थाना सिविल लाईन जिला बिलासपुर (छ.ग.)

Leave a Comment