UP क़े सोनभद्र मे 2020 मे हुई सोनी प्रिया की हत्या क़े मामले मे पुलिस ने उसके पति ऐजाज अहमद व उसके दोस्त शोयब को उम्र कैद की सजा सुनाई है। सोनी की लाश टुकड़ो मे मिली थी। हिन्दू संगठन ने लव जेहाद का आरोप लगाते हुए हंगामा भी किया था। अब अदालत ने पति ऐजाज व दोस्त शोयब को कड़ी सजा सुनाई।
प्रिया पर धर्मांतरण का बना रहा था दबाव…
पिता लक्ष्मी नारायण का आरोप है शादी के बाद ऐजाज उस पर धर्म परिवर्तन का दबाव बनाने लगा था। प्रिया ने जब धर्म बदलने और नमाज पढ़ने से इनकार कर दिया तो एजाज ने अपने साथी शोएब अख्तर के साथ मिलकर प्रिया की हत्या कर दी और सिर धड़ से अलग कर, अलग-अलग जगह फेंक दिया था।