हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी (आप) ने सातवीं सूची जारी कर दी है। इस लिस्ट में उन्होंने तीन उम्मीदवारों को मैदान में उतारा है। आम आदमी पार्टी ने सभी प्रत्याशियों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी है। इससे पहले आप ने 19 उम्मीदवारों की छठी सूची जारी की थी। आज नामांकन का आखिरी दिन है।
आप ने जगधारी से आदर्शपाल गुज्जर, नरनौंद से रणबीर सिंह लोहान और नूंह से रबिया किदवाई को मैदान में उतारा है। इस तरह आम आदमी पार्टी ने सभी 90 सीटों के लिए अपने उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर दिया है।