ये सरकारी स्कूल के शिक्षक है. स्कूल में रोज शराब पीते हैं. खुलेआम कह रहे हैं. जेब में शराब की शीशी भी रखे हुए हैं.कह रहे कोई दिक़्क़त ? मैं रोज पिता हूं, बच्चे देख रहे हैं तो देखने दो, देखिए कैसे एटीट्यूड में गुरु जी स्कूल के अंदर जाकर गिलास और नमकीन निकाल रहे हैं. आप बस इनका टशन समझिए. वायरल वीडियो छत्तीसगढ़ के बिलासपुर के एक सरकारी टीचर का बताया जा रहा है.
ये सरकारी स्कूल के शिक्षक है. स्कूल में रोज शराब पीते हैं. खुलेआम कह रहे हैं. जेब में शराब की शीशी भी रखे हुए हैं.
— Priya singh (@priyarajputlive) February 28, 2024
कह रहे कोई दिक़्क़त ? मैं रोज पिता हूं, बच्चे देख रहे हैं तो देखने दो, देखिए कैसे एटीट्यूड में गुरु जी स्कूल के अंदर जाकर गिलास और नमकीन निकाल रहे हैं. आप बस इनका… pic.twitter.com/DIs4XqrnDD