जम्मू-कश्मीर: पुंछ के मंडी इलाके में बादल फटने से एक की मौत, कई दुकानें क्षतिग्रस्त

जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में रविवार को बादल फटने से एक ट्रक चालक की मौत हो गई और कुछ दुकानें क्षतिग्रस्त हो गई. आपदा प्रबंधन कार्यालय के अधिकारियों ने बताया कि पुंछ के मंडी इलाके में बादल फटा. एक अधिकारी ने कहा, “एक ट्रक का चालक घायल हो गया और बादल फटने से कुछ दुकानें क्षतिग्रस्त हो गईं। चालक को अस्पताल ले जाया गया जहां उसने दम तोड़ दिया. पुंछ के मंडी इलाके में बादल फटने के बाद बचाव अभियान चलाया गया. मंडी के तहसीलदार ने बताया कि बादल फटने की वजह से एक ट्रक ड्राइवर की मौत हो गई है जबकि कई दुकानें क्षतिग्रस्त हो गई. सभी चीजों की जांच के बाद लोगों को मुआवजा दिया जाएगा.

बादल फटने की वजह से कई दुकानदारों को काफी नुकसान हुआ है. बादल फटने की सूचना पर स्थानीय प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और लोगों को वहां से निकाला.  हालांकि मलबे की चपेट में आने से किसी दुकानदार की मौत की सूचना नहीं है.

बता दें कि पुंछ में रविवार को तेज बारिश हुई.  मंडी इलाके में बादल फटने के बाद मलबे को हटाया जा रहा है. मलबे में कई दुकानों को नुकसान हुआ है. फिलहाल प्रशासन की तरफ से मामले पर नजर रखी जा रही है.

Leave a Reply