महाराष्ट्र के सिंधुदुर्ग जिले में सोमवार को एक पेड़ में जंजीर से बंधी मिली अमेरिकी महिला के पूर्व पति के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया गया है. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि महिला की ओर से अस्पताल दर्ज कराए गए बयान के आधार पर यह मामला दर्ज किया गया है. पुलिस अधिकारी के अनुसार, अपने बयान में महिला ने दावा किया कि उसके पूर्व पति ने उसे सिंधुदुर्ग के सोनुरली के जंगल में जंजीर से बांध दिया था. महिला की पहचान ललिता काई कुमार एस के रूप में हुई, जो अमेरिका की थी और तमिलनाडु में रहती थी.
चरवाहे ने रोने की आवाज सुनकर पुलिस को दी थी खबर
बता दें कि 27 जुलाई को एक चरवाहे ने महिला को पेड़ में बंधे देखा था, जिसके बाद उसने पुलिस को इस मामले की जानकारी दी थी. महिला को गोवा के अस्पताल में ट्रांसफर करने से पहले एक नजदीकी अस्पताल में एडमिट कराया गया था. पुलिस के अनुसार, महिला कई दिनों से भूखी थी और इलाके में काफी बारिश भी हुई है. अभी वह बोलने की स्थिति में नहीं थी.
10 साल से भारत में रह रही थी महिला
पुलिस को महिला के पास से आधार कार्ड और अमेरिकी पासपोर्ट की फोटोकॉपी मिली थी. पुलिस ने कहा कि महिला का वीजा समाप्त हो गया था और वह पिछले 10 वर्षों से भारत में थी. पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक, महिला के पास से कई मेडिकल दस्तावेज भी मिले हैं, जिसे देखने पर पता चलता है कि महिला को मानसिक बीमारी भी है.
पुलिस ने कहा कि अस्पताल में महिला द्वारा लिखे गए नोट के आधार पर, उसके पूर्व पति के खिलाफ हत्या के प्रयास समेत कई धाराओं में मामला दर्ज किया गया है. पुलिस ने कहा कि जांच शुरू कर दी गई है और उसके पति की तलाश की जा रही है. अधिकारियों ने बताया कि महिला के रिश्तेदारों की तलाश में पुलिस की एक टीम तमिलनाडु रवाना हो गई है