Toran Kumar reporter

बसना के सेंट विसेंट पालोटी स्कूल की बच्चों से भरी एक टाटा मैजिक गाड़ी सड़क से सीधे खेत में पलट गई। ग्रामीणों की मदद से बच्चों को गाड़ी से बाहर निकाला गया। वाहन में 10-12 स्कूली छात्र-छात्राएं मौजूद थे. वाहन में छात्र सेंट विसेंट पालोटी स्कूल कुटेला के थे, फिलहाल किसी भी छात्र को चोट नहीं आई हैं।
घटना सरायपाली के सेमलिया गांव की है, सड़क किनारे स्थित खेत में जाकर वाहन पलट गई। घटना की जानकारी मिलते ही शिक्षा विभाग के अधिकारी छात्रों के पास उनसे मिलने पहुँचे हैं।