जग्गी हत्याकांड मामले में याह्या ढेबर ने रायपुर कोर्ट में किया सरेंडर: तीन सप्ताह के लिए कोर्ट से मिली थी राहत

Toran Kumar reporter

छत्तीसगढ़ के बहुचर्चित रामावतार जग्गी हत्याकांड के आरोपी याह्या ढेबर ने रायपुर कोर्ट में सरेंडर कर दिया है। इससे पहले दो आरोपियों ने सरेंडर कर कर चुके थे। आज मंगलवार को याह्या ढेबर ने भी सरेंडर किया है। केस से संबंधित पांच आरोपियों ने सुप्रीम कोर्ट से सरेंडर करने की मोहलत मांगी थी, जो कि अब तक तीन लोगों ने सरेंडर किया है। मामले से जुड़े अन्य आरोपी भी सरेंडर कर सकते हैं। 

रामावतार जग्गी हत्याकांड के आरोपी याह्या ढेबर ने सरेंडर कर दिया है। पहले पुलिस ने उसे मेडिकल टेस्ट के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया। इसके बाद रायपुर के सेंट्रल जेल ले गई है।

बीते 15 अप्रैल को जग्गी हत्याकांड मामले में 27 दोषी रायपुर कोर्ट में सरेंडर करने वाले थे। इससे पहले सुप्रीम कोर्ट ने याह्या ढेबर समेत पांच लोगों को सरेंडर के लिए तीन सप्ताह का मोहलत दिया गया था। इस बीच 15 अप्रैल को शूटर चिमन सिंह और विनोद राठौड़ ने कोर्ट में सरेंडर किया था।

Leave a Reply