गाजियाबाद के नंदग्राम में युवक की हत्या की गुत्थी ने पुलिस को उलझा दिया था। शुरुआत में पत्नी ने मनीष के दोस्तों भोला और अक्षय पर हत्या का आरोप लगाया। लेकिन जब पुलिस ने तह तक जाकर जांच की, तो सामने आया एक चौंकाने वाला सच—हत्या किसी और ने नहीं, खुद पत्नी ने की थी।
🔍
मनीष शराब का आदी था, आए दिन घर में झगड़े होते थे। घटना वाले दिन उसने घर का फ्रिज बेचकर शराब खरीदी और पत्नी-बेटियों को अपशब्द कहे। गुस्से में आकर सुनीता ने पास पड़ी ईंट से मनीष के सिर पर वार कर दिया। हत्या के बाद उसने दोस्तों पर झूठा आरोप लगाकर पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की।
👮♀️
सख्ती से पूछताछ में सुनीता ने अपना जुर्म कबूल कर लिया। हत्या में इस्तेमाल कपड़े बरामद हुए। आरोपी महिला को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।
एसीपी उपासना पांडेय का बयान….
“सुनीता पहले से शादीशुदा थी, मनीष से लव मैरिज की थी। घरेलू कलह और शराब की लत ने इस रिश्ते को खून तक पहुंचा दिया।”