राहुल गांधी ने लोकसभा में ऐसा क्या कहा कि स्पीच के बीच ही खड़ होकर बोल पड़े PM मोदी| देखें Video

Rahul Gandhi Speech in Lok Sabha: लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार की तीखी आलोचना की. गांधी ने राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा के दौरान कहा कि हमने संविधान की रक्षा की है. अपने संबोधन के दौरान राहुल गांधी ने भगवान शंकर की तस्वीर दिखाई तो स्पीकर ओम बिरला ने उन्हें रोक दिया. यहां तक की उनकी स्पीच के बीच में ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी खड़े हो गए.

राहुल गांधी ने कहा कि प्रधानमंत्री कहते हैं कि महात्मा गांधी मर चुके हैं और गांधी को एक फिल्म द्वारा पुनर्जीवित किया गया था. क्या आप अज्ञानता को समझ सकते हैं? एक और बात जो मैंने देखी वह यह है कि यह सिर्फ एक धर्म नहीं है यह साहस के बारे में बात करता है. सभी धर्म साहस के बारे में बात करते हैं.

गांधी ने तंज कसते हुए कहा, ‘मुझे अच्छा लग रहा है कि बीजेपी नेता हर 2-3 मिनट में ‘संविधान’ शब्द का उच्चारण कर रहे हैं. पिछले 10 सालों से, संविधान पर, भारत के विचार पर, और बीजेपी द्वारा प्रस्तावित विचारों का विरोध करने वाले, संविधान को कमजोर करने का विरोध करने वाले किसी भी व्यक्ति पर व्यवस्थित हमला किया गया है.’

संसद में दिखाई भगवान शंकर की तस्वीर
राहुल गांधी ने कहा कि हमारे सभी महापुरुषों ने अहिंसा और डर खत्म करने की बात की है, लेकिन, जो लोग खुद को हिंदू कहते हैं वे केवल हिंसा, नफरत, असत्य की बात करते हैं. आप हिंदू हैं ही नहीं. उन्होंने कहा कि मैं खुश हूं कि मैं विपक्ष में हूं. उन्होंने भगवान शंकर के गले में लटके सांप और उनके त्रिशूल का जिक्र करते हुए अहिंसा की बात की और उनसे प्रेरणा लेने की बात भी कही.

राहुल गांधी ने इस्लाम से जुड़ा भी एक पोस्टर दिखाया. उन्होंने कहा कि इस्लाम में भी लिखा गया है कि डरना मना है. राहुल गांधी ने इसके बाद सदन में गुरु नानक देव की तस्वीर दिखाई और वाहे गुरु जी फतह का नारा लगाया. उन्होंने कहा कि गुरु नानक देव अफगानिस्तान तक गए, लेकिन किसी से हिंसा नहीं की. साथ ही उन्होंने जीसस क्राइस्ट की तस्वीर दिखाते हुए कहा कि वो भी कहते हैं डरो मत.

राहुल गांधी के संबोधन के बीच बोले PM मोदी
राहुल गांधी की स्पीच के बीच में ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खड़े हुए और बोले- ‘पूरे हिंदू समाज को हिंसक कहना एक गंभीर विषय है.’ इसपर राहुल गांधी ने कहा कि नरेंद्र मोदी हिंदू समाज नहीं हैं. आरएसएस पूरा हिंदू समाज नहीं है. ये ठेका नहीं है बीजेपी का.

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने एलओपी राहुल गांधी को जवाब देते हुए कहा, ‘विपक्ष के नेता ने स्पष्ट रूप से कहा है कि जो लोग खुद को हिंदू कहते हैं वे हिंसा की बात करते हैं और हिंसा करते हैं. उन्हें नहीं पता कि करोड़ों लोग गर्व से खुद को हिंदू कहते हैं. हिंसा को किसी भी धर्म से जोड़ना गलत है.’

राहुल गांधी ने आगे कहा, ‘अभयमुद्रा कांग्रेस का प्रतीक है. अभयमुद्रा निर्भयता का संकेत है, आश्वासन और सुरक्षा का संकेत है, जो भय को दूर करता है और हिंदू धर्म, इस्लाम में दैवीय सुरक्षा और आनंद प्रदान करता है. सिख धर्म, बौद्ध धर्म और अन्य भारतीय धर्म. हमारे सभी महापुरुषों ने अहिंसा और भय खत्म करने की बात की है, लेकिन, जो लोग खुद को हिंदू कहते हैं वे केवल हिंसा, नफरत, असत्य की बात करते हैं.

Leave a Reply