Video: राहुल गांधी की जुबान फिसली, बोले- छत्तीसगढ़ और राजस्थान में जा रही सरकार; भाजपा ने ली चुटकी

Toran Kumar reporter

Assembly Elections 2023: राजस्थान, मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ समेत पांच राज्यों में विधानसबा चुनाव का ऐलान हो चुका है. वोटिंग 7 नवंबर से शुरू होगी और 30 को खत्म होगी. नतीजों का ऐलान 3 दिसंबर को किया जाएगा. इन सबके बीच राहुल गांधी (Rahul Gandhi Video) चुनावों की घोषणा के बाद जब इस पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे थे, तो उनकी जुबान फिसल गई. जिसे लेकर भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने कटाक्ष किया. BJP ने कहा कि राहुल ने चुनाव से पहले ही राजस्थान और छत्तीसगढ़ में हार स्वीकार कर ली है.

क्या बोले राहुल?
राहुल गांधी ने पार्टी की कार्य समिति बैठक के बाद संवाददाताओं से बातचीत के दौरान मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान, तेलंगाना और मिजोरम के विधानसभा चुनावों का कार्यक्रम घोषित होने पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, ‘मध्यप्रदेश में सरकार जा रही है, राजस्थान में जा रही है, छत्तीसगढ़ में भी जा रही है…’ उन्हें तत्काल अपनी गलती का अहसास हुआ और फिर उन्होंने कहा, ‘मैं उल्टा बोल गया…आपने (पत्रकार) मुझे भ्रमित कर दिया.’ राहुल गांधी ने उम्मीद जताई कि पांच राज्यों के चुनाव में कांग्रेस शानदार प्रदर्शन करेगी. उन्होंने पार्टी शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों के कार्यों की तारीफ भी की.

उनकी जुबान फिसलने का वीडियो शेयर कर BJP ने ट्वीट किया, ‘राहुल गांधी ने स्वीकार कर लिया, राजस्थान और छत्तीसगढ़ से जा रही है कांग्रेस सरकार!’ भाजपा के कई नेताओं ने यह वीडियो साझा कर कांग्रेस और राहुल गांधी पर तंज कसा.

पांच राज्यों में कब चुनाव, कब परिणाम
चुनाव आयोग ने मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान, तेलंगाना और मिजोरम में चुनाव की तारीखों की घोषणा की. मिजोरम में 7 नवंबर को मतदान होगा, जबकि छत्तीसगढ़ में दो चरणों में 7 और 17 नवंबर को वोट डाले जाएंगे. मध्यप्रदेश में 17 नवंबर को, राजस्थान में 23 नवंबर को और तेलंगाना में 30 नवंबर को वोटिंग होगी. चुनाव के नतीजे 3 दिसंबर को घोषित होंगे.

Leave a Reply