UP: दुकान में बुर्का पहनकर आईं दो महिलाओं ने चुराए जेवर, पर्दे के पीछे का सच जानकर दंग रह गए लोग

उत्तर प्रदेश:  आए दिन ठगी और चोरी के ऐसे कई मामले सामने आते हैं जहां आरोपी अपनी पहचान छुपाकर बड़ी ही चालाकी से वारदात को अंजाम देता है। ऐसा ही एक मामला यूपी के शाहजहांपुर के जलालाबाद से सामने आया है जहां दो महिलाओं ने सर्राफा दुकान में चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। जिसके बाद पुलिस ने घटना के कुछ देर बाद ही गिरफ्तार कर लिया। उनके पास से चोरी का माल और नकदी भी बरामद कर ली गई।

दरअसल, यूपी के शाहजहांपुर के जलालाबाद में बुर्का पहनकर सराफा दुकान से चोरी करने वाली दो महिलाओं को पुलिस ने घटना के कुछ देर बाद ही गिरफ्तार कर लिया। उनके पास से चोरी का माल और नकदी भी बरामद कर ली गई। सोमवार को रामताल रोड पर स्थित सराफा व्यवसायी गौरव भारद्वाज ने थाने में तहरीर दी थी। उन्होंने बताया कि बुरखा पहनकर दो महिलाएं उनकी दुकान से सोने की लौंग व दो जोड़ी पायल चोरी कर ले गईं। इंस्पेक्टर हरिपाल बालियान ने पुलिस टीम गठित कर आरोपियों की तलाश में लगा दिया। देर शाम कस्बे के गुनारा मोड़ के पास से दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया।

सूचना मिलते ही तरकाल कार्यवाही करते हुए प्रभारी निरीक्षक जलालाबाद द्वारा महिला चोरों की निरपतारी हेतु टीम गदित की गयी गयी। पुलिस टीम जलालाबाद द्वारा दोनों महिला चोरों को गुनारा मोड से गिरफ्तार किया गया। जिनके कब्जे से चोरी की सफेद धातु की 02 पाजेब, पीली धातु लौंग झाला बिक्री के बचे हुए 9000 रुपये की नगदी बरामद की गई है।

15 साल पहले छोड़कर गया था पति
Shahjahanpur News:  बताया गया कि पकड़ी गई महिलाएं प्रेमा देवी निवासी कमलापुर थाना कोतवाली लखीमपुर खीरी तथा तृप्ती निवासी संसारपुर थाना गोला जिला लखीमपुर खीरी की रहने वाली है। अभियुक्त प्रेमा देवी ने पूछताछ के दौरान बताया कि घर में पालन पोषण करने वाला कोई नहीं है। उसके पति 15 साल पहले छोड़कर चले गए थे। बच्चों की परवरिश के लिए किसी एक महिला को साथ में लेकर सर्राफा की दुकान पर जेवर खरीदते समय मौका पाकर जेवर चोरी कर लेती हूं। फिलहाल पुलिस इस मामले में दोनों महिलाओं को गिरफ्तार कर कार्रवाई कर रही है।

Leave a Reply