दिल्ली की आजाद मार्केट में निर्माणाधीन इमारत गिरी, 3 लोगों मौत; रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

दिल्ली के आजाद मार्केट इलाके में एक इमारत भरभराकर गिर गई. मलबे में दबने से तीन लोगों की मौत हो गई है. जबकि कई अन्य के दबे होने की आशंका है. दमकल विभाग विभाग मौके पर है और बचाव कार्य जारी है. मलबे से निकाले गए लोगों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. डीसीपी सागर सिंह कलसी ने बताया कि मलबे में दबने से चार लोग घायल हुए हैं.  घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. बताया जा रहा है कि इमारत का निर्माण कार्य चल रहा था.

जी मीडिया संवाददाता ने बताया कि जब इमारत गिरी तो पास वाली इमारत को भी अपनी चपेट में ले लिया. जिस इमारत को अपनी चपेट में लिया उसमें करीब 30 लोग रहते हैं. बड़ी मुश्किल से लोगों ने अपनी जान बचाई. लोगों का आरोप उन्हें बचाने में प्रशासन ने कोई मदद नहीं की. वे लोग अपनी जान जोखिम में डालकर एक छत से दूसरी छत पर जाकर अपनी जान बचाई.

दमकल विभाग के मुताबिक, उन्हें सुबह करीब साढ़े आठ बजे घटना की सूचना मिली. मौके पर दमकल की चार गाड़ियां भेजी गईं. इस बीच, स्थानीय पुलिस भी बचाव अभियान में दमकल अधिकारियों की मदद के लिए मौके पर पहुंच गई.

Leave a Reply