बिहार के सासाराम में मालगाड़ी के कई डिब्बे पटरी से उतर गए, जिससे दीनदयाल उपाध्याय रेल डिवीजन के कुंभऊ स्टेशन के पास हुआ. हादसे के चलते कई ट्रेनों का रूट प्रभावित हो गया है. राहत और बचाव कार्य में कई टीमें जुटी हुई हैं. हालांकि, हादसे में किसी के चोटिल होने की खबर नहीं है.
डीडीयू (दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन रेलवे स्टेशन) -गया रेल मार्ग पर बुधवार सुबह बिहार के रोहतास जिले में कुमाऊ स्टेशन के पास मालगाड़ी के 20 डिब्बे पटरी से उतर गए हैं. मालगाड़ी के डिब्बले पटरी से उतर जाने की वजह से इस रूट पर चलने वाली ट्रेनों का रूट बाधित हो गया है. वहीं ट्रेन डिरेलमेंट की सूचना मिलते ही रेल महकमें में हड़कंप मच गया है. आननफानन में आरपीएफ, जीआरपी के अलावा रेलवे के तमाम आलाधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं.
Chandauli, Uttar Pradesh | 20 coaches of a goods train derailed on the DDU-Gaya rail route, at around 6:30am near Kumau station (Rohtas district of Bihar) of DDU-Gaya rail route. Operations on Gaya-DDU rail section of Howrah – New Delhi rail route stalled: Indian Railway DRM DDU pic.twitter.com/DESVTdjkxq
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) September 21, 2022
हादसे के बाद दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन गया हावड़ा रेल रूट पर ट्रेनों का परिचालन प्रभावित हुआ है. दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन गया रूट पर कई ट्रेनों के पहिए जहां की तहां थम गए. मालगाड़ी के डिब्बों को पटरियों से हटाने का काम किया जा रहा है, ताकि रूट फिर से शुरू हो सके.
घटना डीडीयू-गया रेल मार्ग के कुमाऊ स्टेशन (बिहार का रोहतास जिला) के पास सुबह करीब साढ़े छह बजे की बताई जा रही है। मालगाड़ी के 20 डिब्बे उतरने की वजह से हावड़ा-नई दिल्ली रेल मार्ग के गया-डीडीयू रेल खंड पर परिचालन पूरी तरह से ठप हो गया. मौके पर पहुंची रेलवे की टीम डिब्बों को पटरी से हटाने में जुटी है. डीआरएम डीडीयू ने यह जानकारी दी है.