
मुजफ्फरनगर में हिंदू युवक के साथ मुस्लिम युवती को देखकर कुछ युवकों ने हमला कर दिया। बुर्का पहनी लड़की युवक के साथ बाइक पर जा रही थी। तभी मुस्लिम युवकों ने उन्हें रोका। घेरकर नाम पूछा। फिर उन्हें खींचकर पास की दुकान में ले गए। वहां युवक को पीटा। युवती का बुर्का खींचा। उसकी चोटी खींचकर कई थप्पड़ मारे। बुर्का उतरवाने की कोशिश भी की।
आसपास के लोगों ने किसी तरह दोनों को बचाकर वहां से भेजा। पुलिस ने पीड़ितों की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। मामला शनिवार शाम का खालापार थाना क्षेत्र का है। घटना का वीडियो आज सामने आया है।
पहले देखिए 2 तस्वीरें…
दोनों एक ही कंपनी में करते हैं काम तकिया कुरैशियान मोहल्ले की मुस्लिम युवती स्मॉल फाइनेंस कंपनी में कलेक्शन एजेंट का काम करती है। उसी कंपनी में शामली के भवन थाना क्षेत्र के इस्माइलपुर गांव का सचिन भी कर्मचारी है। शनिवार शाम को दोनों बाइक पर एक महिला से कलेक्शन कर वापस लौट रहे थे। रास्ते में खालापार की दर्जी वाली गली में 8-10 युवकों ने उनकी बाइक रुकवा ली।
युवकों ने पहले दोनों के नाम पूछे। फिर जबरन पास की एक बैट्री की दुकान में ले गए। वहां दोनों के साथ मारपीट की। इस दौरान युवती का बुर्का और चोटी खींचते रहे। शोर सुनकर आसपास के लोग भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने युवकों से दोनों को बचाया।
वीडियो फुटेज से आरोपियों की पहचान की घटना की सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची। युवती ने महिला सिपाही के साथ थाने में जाकर शिकायत दी। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया, लेकिन कार्रवाई नहीं की। रविवार को वीडियो सामने आने के बाद पुलिस पर दबाव बढ़ा। वीडियो फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान की गई।
पुलिस ने आरोपियों को सिखाया सबक
पुलिस ने तुरंत छापेमारी शुरू की और रविवार देर शाम 6 आरोपियों सरताज, शादाब, उमर, अर्श, शोएब और शमी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपियों को अच्छे से सबक सिखाया। सरताज, शादाब, उमर, अर्श, शोएब और शमी थाने में लंगड़ाते हुए नजर आए। वह सही से चल तक नहीं पा रहे थे। मुजफ्फरनगर सीओ सिटी राजू शाव ने बताया, सभी आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।