लखनऊ की चर्चित समिट बिल्डिंग का एक और वीडियो वायरल , हमेशा विवादों में रहने वाली समिट बिल्डिंग का वीडियो वायरल, होली से पहले समिट बिल्डिंग में चले चप्पल जूते, लात-घूसे,शराब के नशे में धुत युवकों में जमकर हुई मारपीट,लखनऊ के विभूति खंड थाना क्षेत्र की घटना
वीडियो वायरल होने पर पुलिस एक्टिव:यह पहला मामला नहीं है जब समिट बिल्डिंग में मारपीट की घटना हुई हो. आए दिन शराब पीने के बाद युवक युवतियां इस तरह की हरकत करते हैं. वायरल वीडियो में साफ दिख रहा है कि, नशे की हालत में युवक एक दूसरे को बेल्ट और जूतों से मार रहे हैं. विभूतिखंड थाना इंस्पेक्टर सुनील सिंह ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है. अभी तक कोई तहरीर नहीं मिली है. मामले की जांच की जा रही है.
यह वीडियो लखनऊ के समिट बिल्डिंग का है जहा नशे में धुत युवकों में चले चप्पल जूते, लात-घूसे pic.twitter.com/qUY1DHHtQl
— Priya singh (@priyarajputlive) March 24, 2024