छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले का वीडियो है, मां को मारने वाले का नाम भूषण सिंह है।CCTV में कैद हुई घटना
मां को थप्पड़ मारने वाला बेटा मनुष्य हो ही नहीं सकता।
बूढ़ी मां को गोद में उठाया थोड़ी दूर आगे सड़क किनारे किसी के घर के द्वार में बिठाया फिर दोनों हाथों से थप्पड़ मारने लगा।
#छत्तीसगढ़ के #दुर्ग जिले का #वीडियो है, #मां को #मारने वाले #का #नाम #भूषण #सिंह है #CCTV में #कैद हुई #घटना pic.twitter.com/JanggA4rCL
— Rkhulasa (@RkhulasaC) January 15, 2024
गली से गुजरते हुए स्कूली बच्चे भी इस दृष्य को देखकर सहम गए. सीसीटीवी कैमरे के वायरल वीडियों में भूषण सिंह अपनी बुजुर्ग माता को उठाकर घर के बाहर ले जाकर थप्पड़ मारते, गला दबाते नजर आ रहा है. पड़ोसियों के विरोध पर भी भूषण नहीं रुका.
हैरानी की बात ये है कि उसके इस कुकर्म में बेटी ट्विंकल भी उसे रोकने के बजाय स्पोर्ट करती रही. फिलहाल आसपास के लोगों ने पुलिस प्रशासन से की मांग है कि बेटा नहीं रख सकता तो वृद्धा आश्रम में छोड़ दे. लेकिन मारपीट ना करे.