Toran Kumar reporter
Saif Ali Khan Attack: बॉलीवुड स्टार सैफ अली खान पर हमला मामले में मुंबई पुलिस ने पहले छत्तीसगढ़ के दुर्ग से एक संदिग्ध को हिरासत में लिया था। उसने अब आरोप लगाया है कि कैसे पुलिस द्वारा पकड़े जाने के बाद उसकी जिंदगी बर्बाद हो गई है। उसे ना केवल नौकरी से हाथ धोना पड़ा, बल्कि उसका रिश्ता भी टूट गया है।
गौरतलब है कि मुंबई पुलिस की सूचना के बाद 18 जनवरी को रेलवे सुरक्षा बल ने दुर्ग स्टेशन पर मुंबई लोकमान्य तिलक टर्मिनस-कोलकाता शालीमार ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस से ड्राइवर आकाश कनौजिया (31) को हिरासत में लिया था। जब पुलिस ने 19 जनवरी को बांग्लादेशी नागरिक शरीफुल इस्लाम शहजाद मोहम्मद रोहिल्ला अमीन फकीर को गिरफ्तार किया, तब जाकर कनौजिया को रिहा किया गया।
सैफ मामले में हिरासत में लिए गए कनौजिया का फूटा गुस्सा
कनौजिया ने अब पीटीआई से बातचीत में बड़ा खुलासा किया है। उसने बताया कि कैसे सैफ मामले में उसका नाम मीडिया में देखकर उसका परिवार सदमे में आ गया था। उसने कहा- “मुंबई पुलिस की एक गलती ने मेरी जिंदगी बर्बाद कर दी। वे नहीं देख पाए कि मेरी मूंछें हैं जबकि सीसीटीवी में दिख रहे इंसान की नहीं हैं”।
उसके मुताबिक, “घटना के बाद मुझे पुलिस का फोन आया जिन्होंने पूछा कि मैं कहां हूं। जब मैंने उन्हें बताया कि मैं घर पर हूं तो फोन कट गया। मैं अपने रिश्ते के लिए जा रहा था जब मुझे दुर्ग में हिरासत में लिया गया और फिर रायपुर ले जाया गया। वहां पहुंची मुंबई पुलिस की टीम ने मेरे साथ भी मारपीट की”। रिहा होने के बाद उसकी मां ने उसे घर बुला लिया था।
सैफ अली खान के घर के बाहर खड़े होकर मांगूंगा नौकरी’
कनौजिया ने आगे खुलासा किया कि इस घटना के बाद उसे नौकरी से निकाल दिया गया। किसी ने उसकी एक ना सुनी। फिर उसकी दादी ने बताया कि लड़की वालों ने भी रिश्ता तोड़ दिया है। लंबे समय से बीमारी से जूझने के बाद उसके भाई की भी मौत हो गई जिस वजह से उसके परिवार को अपना विरार घर बेचकर कफ परेड में एक चॉल में शिफ्ट होना पड़ा।
उसने आगे कहा- “मेरे नाम पर कफ परेड में दो और गुड़गांव में एक मामला दर्ज है लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि मुझे इस तरह से एक संदिग्ध के रूप में पकड़कर अधर में छोड़ दिया जाए। मैं सैफ अली खान के घर के बाहर खड़े होकर नौकरी ढूंढने की कोशिश करूंगा क्योंकि उनपर हुए हमले के बाद मेरा सबकुछ लुट गया”। उसने कहा कि अच्छा हुआ समय रहते शहजाद गिरफ्तार हो गया, वर्ना उसे आरोपी बनाकर पेश कर दिया जाता। उसने अपने लिए इंसाफ मांगा है।