शातिर चोर गिरोह पर जिला बलौदाबाजार-भाटापारा पुलिस की बडी कार्यवाही.घटना को अंजाम देने वाला शातिर चोर अजय राठौर क्षेत्र का है निगरानी बदमाश.आरोपी को गोवा से विशेष टीम द्वारा किया गया गिरफ्तार

Toran Kumar reporter

● CGNEWS:शातिर चोर गिरोह पर जिला बलौदाबाजार-भाटापारा पुलिस की बडी कार्यवाही
● घटना को अंजाम देने वाला शातिर चोर अजय राठौर क्षेत्र का है निगरानी बदमाश
● आरोपी को गोवा से विशेष टीम द्वारा किया गया गिरफ्तार
● चुराई हुई संपत्ति की खपत करने वाले 03 आरोपी भी पुलिस की गिरफ्त में
● आरोपीयों से सोने-चांदी के जेवर, 03 नग मोटर सायकल एवं नगदी ₹53,000 सहित कुल ₹9,08,940 का चोरी का सामान बरामद करने में मिली सफलता
● पुलिस द्वारा मामले में 04 आरोपियों किया गया गिरफ्तार

बरामद संपत्ति

  1. आरोपी अकिनेत रगडे उर्फ गोलू- से दो नग सोने का हार, एक जोडी चांदी का पायल, एक नग झुमका, एक नग टाप, एवं नगदी रकम ₹50,000 कुल किमती ₹5,05,940
  2. प्रकाश जैन से- एक सोने का मंगलसूत्र, किमती ₹1,90,000
  3. अजय राठौर से- नगदी रकम ₹11,000 (तीन नग मोटर सायकल आरोपी द्वारा घटना पश्चात लावारिस हालत में छोडने के पश्चात बरामद किमती ₹1,50,000 )
  4. मोहित स्वामी से- ₹2000
    कुल किमती – ₹9,08,940

आरोपियों के नाम

  1. अजय राठौर उम्र-27 साल निवासी शक्ति वार्ड भाटापारा थाना भाटापारा शहर
  2. अनिकेत रगडे उम्र-25 साल निवासी आमापारा निगम कालोनी थाना आजाद चौक रायपुर
  3. मोहित स्वामी उम्र-26 साल निवासी स्टेशन पारा राजनांदगांव थाना सिटी कोतवाली राजनांदगांव
  4. प्रकाश जैन उम्र-47 साल निवासी इंदिरा नगर राजनांदगांव थाना बसन्तपुर जिला राजनांदगांव