Toran Kumar reporter:रायपुर:राजधानी रायपुर के नालंदा परिसर में बीती रात उस समय अफरातफरी मच गई जब युवकों और युवतियों के दो गुटों के बीच जमकर कहासुनी और मारपीट हो गई। यह विवाद कुछ ही देर में हिंसक झड़प में तब्दील हो गया और दोनों पक्षों ने एक-दूसरे को जान से मारने की धमकी तक दे डाली।
मिली जानकारी के अनुसार पूरा हंगामा करीब आधे घंटे तक चला जिससे इलाके में दहशत का माहौल बन गया। साफ़ तौर पर दिख रहा है की किस तरह से आपस में युवक और युवतिया लड़ रही है। फिलहाल विवाद का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है लेकिन बताया जा रहा है कि यह निजी रंजिश का मामला हो सकता है।