पेट्रोल पंप पर जाते ही ट्रक में लग गई भयंकर आग, सब भागे लेकिन एक बंदे ने फुर्ती दिखा सबका दिल जीत लिया!….Video

दुर्घटना कभी समय या जगह देखकर नहीं होती है। लेकिन अगर समय पर ‘प्रजेंस ऑफ माइंड’ का इस्तेमाल किया जाए तो दुर्घटना को बड़ा रूप लेने से बचाया जरूर जा सकता है। ऐसी ही एक घटना तेलंगाना के यदाद्रि भुवनागिरी में घटी। यहां पेट्रोल पंप पर अचानक दिल को दहला देने हादसा हुआ, जिसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है

दरअसल एक ट्रक जैसे ही पेट्रोल पंप पर पहुंचा वैसे ही अचानक उसमें भयंकर आग लग गई। आग की लपटें इतनी अधिक थीं कि देखकर आपको भी लगेगा कि इस पर कंट्रोल नहीं किया जा सकता है। लेकिन वहां मौजूद एक शख्स ने अपनी सूझबूझ का जबरदस्त इस्तेमाल किया और सबकुछ नियंत्रण में हो गया।

लग गई भयावह आग

पेट्रोल पंप का कर्मचारी पहले से ही एक गाड़ी में पेट्रोल डाल रहा था और उसने देखा कि ट्रक में आग लग गई। वो सेकेंड भर में जाकर फायर एक्सटिंग्विशर को लेकर आया और फटाफट आग बुझाने में जुट गया। शख्स ने किसी को बुलाने, चिल्लाने या हल्ला करने में बिल्कुल भी समय नहीं गंवाया और तुरंत उसने अकेले ही मोर्चा संभाल लिया।

पाया गया काबू

हालांकि, देखते ही देखते वहां के सभी कर्मचारी फायर एक्सटिंग्विशर लेकर आग बुझाने में लग गए। कुछ ही समय बाद आग पर पूरी तरह काबू पा लिया गया। इस वीडियो को X के हैंडल @sudhakarudumula पर शेयर किया गया है। लोग जमकर इस वीडियो को देख भी रहे हैं और वहां मौजूद लोगों की तारीफ भी कर रहे हैं।

Leave a Reply