गाजियाबाद: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में बदमाशों के हौसले से बुलंद हैं। पुलिस की तमाम कोशिश के बाद भी बदमाश अपने बेवकूफ मानसून में कामयाब हो रहे हैं। बदमाशों गुरुवार को दिनदहाड़े लूट की वारदात को अंजाम दिया। मामला थाना लिंक रोड क्षेत्र के बृज विहार क्षेत्र से सामने आया है। दो बाइक पर सवार चार बदमाशों ने एक ज्वेलरी शॉप को अपना निशाना बनाया। हथियारों के बल पर 20 किलो चांदी और 125 ग्राम सोना के अलावा नकदी भी लेकर फरार हो गए। इसकी सूचना आनन-फानन में स्थानीय पुलिस को दी गई। सूचना के आधार पर मौके पर पहुंची पुलिस ने बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है। घटना का सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
हथियारों के बल पर लाखों की लूट
जानकारी के मुताबिक, थाना लिंक रोड क्षेत्र अंतर्गत बृज विहार स्थित मानसी ज्वेलर्स की दुकान को मंगलवार को करीब 3:30 बजे बदमाशों ने अपना निशाना बनाया। उस समय दुकान मालिक के बेटे शुभम वर्मा अपने नौकर के साथ मौजूद थे। शुभम वर्मा वॉशरूम गए हुए थे। नौकर दुकान पर ही बैठा हुआ था। इसी दौरान अचानक दो बदमाश दुकान में घुस गए। बदमाशों ने पहले नौकर को धमकाने लगे। इसी बीच शुभम भी मौके पर आ गए तो बदमाशों ने नौकर और शुभम की कमर पर पिस्टल अड़ाकर दोनों को धमकाया।
विरोध करने पर बदमाशों ने उनके साथ मारपीट भी की। बदमाश अपने मिशन में कामयाब हुए। दोनों को ही डरा-धमकाकर बदमाश दुकान में रखे करीब 20 किलो चांदी एवं 125 ग्राम सोने के जेवरात और करीब 20,000 रुपये नकदी को भरे दो बैगों में भरकर फरार हो गए। माना जा रहा है कि दो बाइक पर चार बदमाश थे।
डिलीवरी बॉय की पहनी थी ड्रेस
बदमाश स्विगी और ब्लिंकिट जैसी डिलीवरी कंपनियों की ड्रेस में आए थे। इससे उन पर पहली नजर में किसी को शक नहीं हुआ। वारदात को अंजाम देने के बाद भी वे आसानी से निकल गए। इस घटना के बाद से व्यापारियों में दहशत का माहौल है। स्थानीय पुलिस से इलाके में ग्रस्त बधाई जाने की मांग भी की जा रही है।
पुलिस ने शुरू की जांच
इस पूरे मामले की जानकारी देते हुए ट्रांस हिंडन के डीसीपी निमिष पाटिल ने बताया कि पुलिस को शाम करीब 4:00 के आसपास वारदात की सूचना मिली। सूचना के आधार पर तत्काल प्रभाव से पुलिस मौके पर पहुंची। डीसीपी ने खुद भी स्थिति का जायजा लिया। फिलहाल पीड़ित के बयान, और दुकान एवं आसपास लगे सभी सीसीटीवी कैमरे की फुटेज के आधार पर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी गई है। डीसीपी ने उम्मीद जताई है कि जल्द ही इस पूरे मामले का खुलासा करते हुए बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।