भगवान हनुमान का रोल कर रहा था शख्स, जैसे ही झुकाया प्रभु राम के चरणों में शीश, निकल गए प्राण

Ayodhya Ram Mandir: अयोध्या में जिस वक्त प्रभु श्री रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा चल रही थी, उस समय हरियाणा के भिवानी शहर के जवाहर चौक क्षेत्र में एक ‘हनुमान’ ने भगवान राम के चरणों में प्राण त्याग दिए. दरअसल, भिवानी में राम मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा के मौके पर आयोजित राज तिलक कार्यकर्म में न्यू बासकीनाथ रामलीला कमेटी के सदस्य हरीश कुमार जेई हनुमान का किरदार निभाते समय अचानक गिर पड़े. उन्हें तत्काल रूप से एक निजी अस्पताल में ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

राम जी के चरणों में झुकते ही त्याग दिए प्राण
मिली जानकारी के अनुसार, पिछले 25 सालों से हरिश कुमार न्यू बासकीनाथ रामलीला कमेटी में हनुमान का किरदार निभाते आ रहे थे. अयोध्या में श्री रामलला की घर वापसी को लेकर जवाहर चौक में एक गाने के माध्यम से राजतिलक की तयारी चल रही थी. जैसे ही गाना खतम हुआ…तो हनुमान जी का मंचन कर रहे हरीश ने राम जी के चरणों में झुकते ही अपने प्राण त्याग दिये. जब वह झुके तो किसी को समझ नहीं आया और देखते ही देखते वो पूरी तरह नीचे गिर गए. लोगों को लगा कि शायद वह अभी अभिनय में ही हैं…लेकिन तब तक हरीश की जान निकल चुकी थी.

पिछले 25 साल से हनुमान का रोल अदा कर रहे थे
इसके बाद क्षेत्र निवासी उन्हें दिनोद गेट स्थित एक निजी अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां प्राथमिक उपचार के बाद कलाकार को मृत घोषित कर दिया. क्षेत्र निवासियों ने बताया कि हरीश लंबे समय से हनुमान का किरदार निभाते आ रहे थे. लेकिन आज कुछ ऐसा हुआ कि ‘हनुमान’ का किरादार निभाते हुए ही वह सदा के लिए प्रभु श्रीराम में विलिन हो गए.

Leave a Comment