छत्तीसगढ़ में के भिलाई में चाइनीज मांझे से गला कटने से एक युवक की मौत हो गई। युवक अपने 5 साल के रिश्तेदार के साथ बाइक से जा रहा था।

Toran Kumar reporter

भिलाई-3 में देवबलौदा, जी केबिन रोड के मध्य गणेश मंदिर के पास में सोमवार की सुबह बच्चे पतंग उड़ा रहे थे। इस दौरान अजय कुमार ताडेंकर (अज्जू) 18 साल अपने रिश्तेदार के एक 4 साल के बच्चे विहान को साथ लेकर बाइक में उस रास्ते से निकला। इस दौरान अजय के गले के पास पतंग का मांझा आया और बाइक जैसे-जैसे बढ़ती गई, वैसे-वैसे गले को मांझा गहराई से काटता चला गया। आगे जाकर वह बाइक समेत गिर गया। अजय और बच्चे दोनों को 108 एंबुलेंस बुलाकर अस्पताल भेजा गया।

नहीं रुका खून का बहाव

एंबुलेंस से दोनों को पहले लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल, सुपेला लेकर आए। यहां अज्जू के गले का प्राथमिक उपचार करने के बाद जिला अस्पताल रवाना किए। एंबुलेंस से जिला अस्पताल लेकर गए। वहां भी उसे बचाया नहीं जा सका। आखिर उसने दम तोड़ दिया।

सफेद पड़ गया था शरीर

अजय का गला पतंग के मांझा से इतना गहरा कटा था कि खून फव्वारे की तरह निकलता चला गया। अजय के शरीर से खून का एक-एक कतरा बहता चला गया। पोस्ट मार्टम के लिए शव लेकर चीरघर गए, तब शरीर सफेद पड़ चुका था। मांजा से गला इतना गहरा कटा था कि ऐसा चाकू से भी नहीं कटता है।

राजनांदगांव का रहने वाला था युवक

अजय कुमार ताडेंकर (अज्जू), 18 साल, निवासी गेंदा टोला, राजनांदगांव, ब्लाक छुरिया का रहने वाला था। यहां अपने मौसा के घर आया हुआ था। इस बीच यह हादसा हो गया। उसके शव को पीएम के बाद राजनांदगांव के लिए लेकर परिवार रवाना हुआ। वहीं पुलिस मर्ग कायम कर विवेचना कर रही है।

मामले में की जा रही जांच

राजकुमार बोर्झा, जीआरपी, भिलाई-दुर्ग थाना प्रभारी ने बताया कि जी केबिन और देवबलौदा के मध्य गणेश मंदिर के पास की घटना है। पतंग के मांझा से बाइक सवार युवक का गला कट गया। इससे उसकी मौत हो गई। बालक की स्थिति सामान्य है।

Leave a Reply