प्रेमी शादी नही कर रहा था.. विवाहित महिला ने अपने बेटे क़ो छिपा करा दी किडनेप की FIR…पुलिस ने किया खुलासा.. बच्चा बरामद, महिला सहित 2 क़ो जेल

यूपी के मेरठ में सोनिया नाम की महिला ने अपने पड़ोसी प्रेमी से मांगे एक लाख रुपये, मना करने पर महिला ने अपने दूसरे प्रेमी के साथ मिलकर बनाया प्लान और अपने ही बच्चे के अपहरण की रच डाली साजिश! आरोप लगा दिया पड़ोसी प्रेमी पर

पुलिस ने पड़ोसी युवक को गिरफ्तार कर उससे कड़ाई से पूछताछ की एवं मोबाइल की लोकेशन वगैरा भी चेक की, इसी दौरान पूछताछ में युवक ने बताया कि इस महिला का एक संजय नाम के व्यक्ति से भी चक्कर है और वह बहुत बड़ा गंजेड़ी है, हो सकता है उसने ही कही बच्चे को बेच दिया हो

युवक ने उसका नंबर भी पुलिस को प्रोवाइड करा दिया जिसके बाद उसकी कॉल डिटेल निकाली गई तो घटना के समय से लेकर और कॉल डिटेल निकालने तक बच्चे की मां सोनिया से लगातार बात होती रही,

पुलिस ने शक के आधार पर संजय को गिरफ्तार किया और रातभर आन मिलो सजना की सेवा दी गई सुबह आरोपी संजय ने स्वयं बता दिया कि बच्चे का अपहरण इसकी मां ने ही करवाया है और मैंने उसको नोएडा में छुपाकर रखा हुआ है, पुलिस ने नोएडा पहुंचकर बच्चे को बरामद कर लिया अब बच्चे की मां और अदबूढ़े प्रेमी को अपहरण और साजिश की गंभीर धाराओं में जेल भेजा जा रहा है।