जयपुर में एक ऑडी कार का कहर देखने को मिला. तेज रफ्तार ऑडी कार ने 16 लोगों को कुचला, हादसे का सीसीटीवी वीडियो आया सामने

जयपुर में शुक्रवार रात तेज रफ्तार का खौफनाक नजारा देखने को मिला. यहां करीब 100 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड में दौड़ रही एक ऑडी कार ने सड़क किनारे ऐसा तांडव मचाया कि हर तरफ अफरा-तफरी मच गई. इस हादसे का CCTV वीडियो अब सामने आया है.

घटना जयपुर की पत्रकार कॉलोनी स्थित खराबास सर्किल के पास की है. वीडियो में साफ दिख रहा है कि तेज रफ्तार ऑडी कार पहले डिवाइडर से टकराती है और फिर बेकाबू होकर सड़क किनारे खड़े ठेले, थड़ियों और वाहनों को रौंदते हुए आगे बढ़ जाती है. करीब 30 मीटर तक कार कहर बनकर दौड़ती रही. इस दौरान 12 से ज्यादा ठेले और थड़ियां पलट गईं, वहीं सड़क किनारे खड़ी एक कार भी टक्कर से पलट गई.

इस भीषण हादसे में कुल 16 लोग चपेट में आ गए. इनमें से एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 15 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों में कई की हालत नाजुक बताई जा रही है.

सूचना मिलते ही मुहाना और पत्रकार कॉलोनी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को एंबुलेंस के जरिए एसएमएस अस्पताल और जयपुरिया अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज जारी है.