राजधानी रायपुर के इंद्रप्रस्थ इलाके के पास सुनसान इलाके में सूटकेस के अंदर एक युवक की लाश मिली है। जब राहगीरों को शक हुआ, तो उन्होंने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने सूटकेस खोल कर देखा तो अंदर का एक युवक का शव मिला।
किसी ने मारकर लाश सूटकेस में डाला, फिर उस पर सीमेंट डाल दिया। उसके बाद उसे बड़ी पेटी में भर दिया। घटना डीडी नगर थाना इलाके के इंद्रप्रस्थ कॉलोनी की है। अब तक मृतक की पहचान नहीं हो पाई है।
Raipur.ASP पोर्ते के अनुसार, मृतक की उम्र लगभग 30 से 35 वर्ष के बीच है और शव दो से तीन दिन पुराना है। गर्दन पर गहरे चोट के निशान मिलने के कारण आशंका जताई जा रही है कि युवक की गर्दन काटकर हत्या की गई है। फोरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल की बारीकी से जांच की है। पुलिस ने दावा किया है कि वे जल्द ही आरोपियों तक पहुँच जाएंगे।
‘हब्बू भाई’ नाम से मिला सुराग
ट्रंक पर ‘हब्बू भाई’ नाम लिखा पाया गया है। इसे अहम सुराग मानते हुए पुलिस गोलबाजार स्थित पेटी लाईन समेत पूरे शहर के ट्रंक और पेटी की दुकानों की जांच कर रही।
पुलिस आसपास के CCTV फुटेज, लापता व्यक्तियों की शिकायतें और डिजिटल सर्विलांस की मदद से मृतक की पहचान में जुटी हुई है। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है और रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है।

पूर्व विधायक विकास उपाध्याय बोले- राज्य में ऐसी घटनाएं कभी नहीं हुई
RAIPUR NEWS: घटनास्थल पर पहुंचे पूर्व विधायक विकास उपाध्याय ने कहा “बहुत क़रीब से शव को देखा हूं। बेहद डरावना दृश्य दिखा है। ऐसी घटनाएं कभी छत्तीसगढ़ जैसे शांतिप्रिय राज्य में नहीं हुई हैं, लेकिन अब अपराधी बेख़ौफ़ नज़र आ रहे हैं। आम जनता के मन में भय पैदा हो रहा है। पुलिस को जल्द से जल्द अपराधियों तक पहुँचना चाहिए।”