ब्राउन शुगर 520 पुढ़िया वजन लगभग 380 ग्राम के साथ आरोपी को किया गय गिरफ्तार ।
लगभग 3000,000/ रू. मूल्य का ब्राउन शुगर जप्त
गिरफ्तार आरोपी के विरूद्ध की जा रही है, नारकोटिक्स एक्ट की कार्यवाही ।
दुर्ग पुलिस की लगातार जारी रहेगी नशे का कारोबार करने वालों के विरुद्ध कार्यवाही
“जिओ खुलकर” – नशा मुक्ति अभियान के तहत नशीले पदार्थों, गांजा, अवैध शराब का कारोबार करने वालों के विरूद्ध लगातार अभियान चलाकर कार्यवाही किये जाने हेतु श्री रामगोपाल गर्ग, भापुसे, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, दुर्ग के द्वारा दिये गये निर्देश पर श्री अभिषेक झा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, शहर, दुर्ग एवं अनुराग झा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दुर्ग के निर्देशन में आज दिनांक को सूचना प्राप्त हुयी कि रेल्वे कालोनी, आरपीएफ पोस्ट, गार्डन के पास, मोहन नगर क्षेत्र में नागपुर निवासी व्यक्ति व्दारा ब्राउन शुगर बेचने के उद्देश्य से घूम रहा है। सूचना पर सदिग्ध अजय सोनानी को पकड़ा कर इसकी तलाशी लिये जाने पर इसके कब्जे से ब्राउन शुगर 520 पुढ़िया वजना भग 380 ग्राम (पुड़िया सहित )कीमती लगभग अंतर्राष्ट्रीय बाज़ार के अनुसार लगभग 3000000/- रूपये को जप्त किया गया है आरोपी के विरूद्ध थाना मोहन नगर से नारकोटिक्स एक्ट की कार्यवाही की जा रही । दुर्ग पुलिस का नशे के अवैध कारोबार के विरूद्ध लगातार कार्यवाही जारी
गिरफ्तार आरोपी –
अजय सोनानी पिता राधेलाल उम्र 25 वर्ष, कामठी रनराणा, थाना कामठी, नागपुर (महाराष्ट्र)
विजय शर्मा CMO Chhattisgarh Chhattisgarh Police छत्तीसगढ़ पुलिस Jansampark Chhattisgarh DPR Chhattisgarh