Sharad Purnima 2023: आज है शरद पूर्णिमा, नोट करें पूजा का शुभ मुहूर्त और जानें पूजन विधि

Sharad Purnima 2023: धार्मिक दृष्टिकोण से आज का दिन बेहद ही खास और महत्वपूर्ण है क्योंकि आज शरद पूर्णिमा है और इस दिन चंद्रमा का विशेष तौर पर पूजन किया जाता है. कहते हैं कि शरद पूर्णिमा के दिन चंद्रमा 16 कलाओं से परिपूर्ण होता है और उसकी रोशनी से अमृत वर्षा होती है. यदि इस दिन चंद्रमा की रोशनी में कुछ वक्त बिताया जाए तो निगेटिविटी दूर होती है. हालांकि, आज चंद्रमा की पूजा या रोशनी में बैठने का मौका नहीं मिलेगा क्यों​कि आज साल का आखिरी चंद्र ग्रहण लगने जा रहा है. ऐसे में शरद पूर्णिमा का व्रत भी नहीं रखा जाएगा लेकिन सूतक काल लगने से पहले पूजा की जा सकती है.

आज नहीं रखा जाएगा शरद पूर्णिमा का व्रत

आज यानि 28 अक्टूबर को शरद पूर्णिमा है और इस दिन लोग व्रत-उपवास रखते हैं. लेकिन आज व्रत नहीं रखा जाएगा क्योंकि शरद पूर्णिमा के साथ ही चंद्र ग्रहण भी लगने जा रहा है. और ग्रहण के दौरान पूजा-पाठ जैसे कार्य नहीं किए जाते. शरद पूर्णिमा का व्रत भी रात्रि को चंद्रमा को अर्घ्य देने के बाद ही खोला जाता है लेकिन ग्रहण की वजह से चंद्रमा नहीं दिखाई देगा. इसलिए यह व्रत नहीं रखा जाएगा. हालांकि, सूतक काल लगने से पहले पूजा की जा सकती है.

शरद पूर्णिमा 2023 पूजा का शुभ मुहूर्त

चंद्र ग्रहण से 9 घंटे पहले सूतक काल लग जाता है और सूतक लगने के बाद कोई भी शुभ कार्य या पूजा-पाठ आदि नहीं किए जाते. ऐसे में शरद पूर्णिमा की पूजा भी सूतक लगने से पहले ही की जाएगी और इस दिन मां लक्ष्मी का पूजन किया जाता है. पंचांग के अनुसार पूजा का शुभ मुहूर्त 28 अक्टूबर को सुबह 7 बजकर 54 मिनट से लेकर सुबह 9 बजकर 17 मिनट तक रहेगर. इसके बाद दोपहर 1 बजकर 28 मिनट से लेकर 2 बजकर 52 मिनट तक पूजा का शुभ मुहूर्त है.

शरद पूर्णिमा पूजन विधि

शरद पूर्णिमा के दिन सुबह जल्दी उठकर स्नान आदि करें और स्वच्छ वस्त्र पहनें. इसके बाद मंदिर स्वच्छ करें और सभी देवी-देवताओं को स्नान कराएं. फिर मां लक्ष्मी को पूजन आरंभ करें. मां लक्ष्मी को सिंदूर का तिलक लगाएं और फल व फूल अर्पित करें. इसके बाद घी का दीपक जलाएं और आरती करें.

Leave a Reply