सोशल मीडिया पर स्कूल-कॉलेज से जुड़े वीडियो खूब वायरल होते हैं. कभी कोई टीचर की गलतियां पकड़ने के लिए स्कूल में पहुंच जाता है तो कभी छात्रों के बीच आपस में ही भिड़ंत शुरू हो जाती है. कई टीचर अपने शानदार व्यवहार से स्टूडेंट सहित सोशल मीडिया यूजर्स का दिल जीत लेते हैं तो कई बच्चों की बेरहमी से पिटाई कर सबके निशाने पर आ जाते हैं. अभी इसी तरह का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसमें देख सकते हैं कि स्कूल में किस तरह एक टीचर छात्रा को बेरहमी से पीटती नजर आ रही है. उसका वीडियो देखते ही देखते सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.
Kalesh b/w a Guy and Lady Teacher of Government school over “aap baccho ko padati nahi ho” and teacher released all her frustration on students in Sultanpur UP pic.twitter.com/Ip9t2KwVjB
— Ghar Ke Kalesh (@gharkekalesh) October 21, 2023
छात्रा को पीटती दिखी महिला टीचर
वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि स्कूल के ग्राउंड में कई छात्र-छात्राएं नजर आ रही हैं. मालूम होता है कि टीचर खुले मैदान में अपना सब्जेक्ट पढ़ा रही हैं. देखते ही देखते एक छात्रा उनके निशाने पर आ जाती है. महिला टीचर छात्रा को पहले थप्पड़ मारती है और फिर उसके बाल पकड़कर घुमाने लगती है. टीचर के इस रूप को देखकर वहां मौजूद सारे बच्चे डरकर थोड़ी दूरी पर भाग जाते हैं. टीचर उसे ये कहते हुए पीट रही है, ‘हम पढ़ाते नहीं हैं क्या? बोलो हम पढ़ाते नहीं हैं क्या? क्यों नहीं बोल रही हो?’ इस दौरान किसी ने टीचर का विरोध कर दिया.
विरोध करने वाले को दे डाली वार्निंग
विरोध करते ही टीचर का पारा और हाई हो गया. शख्स ने टीचर को कहा, ‘आप बच्चों को पढ़ाती नहीं हो?’ टीचर उसकी बातों से और भड़क जाती है और शख्स से भिड़ जाती है. वो उसे चप्पल से पीटने की धमकी भी देने लगती है. शख्स लगातार वीडियो शूट कर रहा होता है. टीचर उससे कहती है, ‘तुम्हारी भलाई इसी में है हमसे दूर रहो. नहीं तो चप्पल से पिटोगे.’ महिला टीचर पर प्रार्थना के दौरान छात्राओं से सख्ती से पेश आने का आरोप भी लगा है. वायरल वीडियो में इसका नमूना भी देखने को मिल रहा है. यह वीडियो यूपी के सुल्तानपुर का बताया जा रहा है. वीडियो सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर वायरल होने लगा है.
इस वायरल वीडियो को देखने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स का भी गु्स्सा फूट पड़ा है. वो लगातार इस पर रिएक्शन दिए जा रहे हैं.