Tarun Kumar reporter
Parliament Winter Session 2024: राज्यसभा में आज सुबह उस समय अफरा-तफरी मच गई जब कांग्रेस सांसद अभिषेक मनु सिंघवी की सीट पर नकदी का एक बंडल मिला. राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने सांसदों को बताया कि सुरक्षा अधिकारियों को कल सदन के स्थगित होने के बाद तोड़फोड़ विरोधी जांच के दौरान नकदी मिली. राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ (Jagdeep Dhankhar) ने कहा, ‘मैं सदस्यों को सूचित करना चाहता हूं कि कल सदन की कार्यवाही स्थगित होने के बाद नियमित तोड़फोड़ विरोधी जांच के दौरान, सुरक्षा अधिकारियों ने सीट संख्या 222 से नोटों की एक गड्डी बरामद की, जो वर्तमान में तेलंगाना राज्य से निर्वाचित अभिषेक मनु सिंघवी को आवंटित है. मामला मेरे संज्ञान में लाया गया और मैंने सुनिश्चित किया कि जांच हो और जांच चल रही है.’
सांसद का नाम नहीं लेना चाहिए था’
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि उन्हें जांच पर कोई आपत्ति नहीं है, लेकिन चूंकि जांच चल रही है, इसलिए सभापति को सांसद का नाम नहीं लेना चाहिए था. इसके बाद सिंघवी का बयान भी सामने आया. सिंघवी ने कहा कि मैंने पहली बार ऐसी घटना सुनी है. उन्होंने यह भी साफ किया कि वह राज्यसभा में केवल 500 रुपये ही लेकर जाते हैं
क्या बोले सिंघवी?
सिंघवी ने कहा, किसी ने मुझे अभी बताया. मेरे लिए यह खुद अचंभे की बात है. मैंने ऐसा कभी सुना नहीं. 12.57 पर कल मैं सदन में गया. मेरे जाने के 3 मिनट बाद सदन की कार्रवाई खत्म हो गई. उसके बाद मैंने 1 से 1.30 तक अयोध्या प्रसाद के साथ कैंटीन में लंच किया. उसके बाद मैं सुप्रीम कोर्ट चला आया. सदन में मेरी मौजूदगी सिर्फ तीन मिनट की रही. उन्होंने कहा कि मुझे यह हास्यपद लग रहा है और गंभीर भी. ऐसे में सांसद की हर सीट पर लॉक होना चाहिए. अगर सुरक्षा की कोई गड़बड़ी है तो कोई कार्रवाई होनी चाहिए. इसमे राजनीति
इस मामले को लेकर सत्ता पक्ष और विपक्ष दोनों तरफ से हंगामा हुआ. केंद्रीय मंत्री और राज्यसभा सदस्य भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने इसे राज्यसभा की अखंडता का ‘अपमान’ करार दिया.’
You must be logged in to post a comment.