जयपुर. गुजरात टाइटंस (GT) ने राजस्थान रॉयल्स (RR) को रोमांचक मैच में 3 विकेट से हरा दिया. राजस्थान के 196 रन के जवाब में गुजरात ने आखिरी ओवर में इस लक्ष्य को हासिल कर लिया. GT को अंतिम 2 ओवरों में 35 रनों की दरकार थी. लेकिन अंतिम ओवरों में राशिद खान की दमदार हीटिंग के दम पर रॉयल्स को यहां हार झेलनी पड़ी. पारी का 19वां ओवर 3 विकेट ले चुके कुलदीप सेन की राशिद ने जमकर पिटाई कर दी और उन्होंने यहां नो बॉल और वाइड भी फेंकी, जिसके चलते उन्होंने 20 रन खर्च किए. कुलदीप सेन ने यहां 3, जबकि चहल ने 2 विकेट अपने नाम किए थे लेकिन वह रॉयल्स को जीत नहीं दिला पाए.
मैच के आखिरी ओवर से पहले रॉयल्स पर एक फील्डर की पेनल्टी भी लगी और इसके चलते उसे अपने 4 फील्डर के बजाए 3 फील्डर ही 30 गज के दायरे से बाहर रखने की इजाजत मिली. इससे गुजरात को फायदा हुआ और मैच जीतने का मौका कुछ और आसान हो गया. मैच का आखिरी ओवर आवेश खान डालने आए थे. लेकिन वो तेवतिया और राशिद खान को रोकने में कामयाब नहीं हुए.
तेवतिया और राशिद की जोड़ी ने आखिरी 2 ओवर में कुल 35 रन बनाए और राजस्थान के जबड़े से जीत छीन ली. इससे पहले कप्तान शुभमन गिल ने 44 बॉल पर 72 रन की अहम पारी खेली थी. 197 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी टाइटन्स के लिए साई किशोर (35) ने कप्तान शुभमन के साथ दमदार शुरुआत की. लेकिन जैसे ही साई किशोर आउट हुए तो कुलदीप सेन अपने एक ही ओवर में मैथ्यू वेड (4) और अभिनव मनोहर (1) को बोल्ड कर बड़े झटके दिए.
3 ओवर बाद युजवेंद्र चहल ने विजय शंकर (16) को बोल्ड कर चौथा झटका दिया. इसके बाद कप्तान गिल तेवतिया के साथ मिलकर जरूरी रनों की खोज में तेज हो गए. लेकिन चहल ने उन्हें भी अपनी चालाकी भली स्पिन पर फांस लिया और संजू सैमसन के हाथों स्टंप करा दिया. इम्पैक्ट सब्सीट्यूट शाहरुख खान (14) भी आवेश खान का शिकार बन गए.
यहां से मैच रॉयल्स की जद में दिख रहा था लेकिन राशिद खान और राहुल तेवतिया की जुगलबंदी अभी बाकी थी, जिसने रॉयल्स को हक्का-बक्का कर उसका अजेय अभियान यहां तोड़ दिया.
इससे पहले टॉस हारकर पहले बैटिंग का न्योता मिलने के बाद राजस्थान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 3 विकेट पर 196 रन बनाए. रियान पराग और कप्तान संजू सैमसन की फिफ्टी की बदौलत उसने 3 विकेट खोकर यह 196 रन का दमदार स्कोर बनाया था. पराग ने 48 गेंद में 5 छक्कों और 3चौकों से 76 रन की पारी खेली, जबकि कप्तान सैमसन ने 38 गेंद में नाबाद 68 रन की पारी के दौरान 2 छक्के और 7 चौके जड़े. दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 78 गेंद में 130 रन की साझेदारी की जिससे रॉयल्स की टीम अंतिम 8 ओवर में 108 रन जोड़े में सफल रही.