जानवरों में सबसे ज्यादा शरारती बंदर और लंगूर ही होते हैं. वे कब क्या करने लगे कोई अंदाजा नहीं लगा सकता है. कभी किसी पर प्यार लुटाते नजर आते हैं तो कभी किसी को थप्पड़ मारकर भाग जाते हैं. इतना ही नहीं बंदर और लंदूर किसी का सामान ले भागने में भी पीछे नहीं होते हैं. इसके बदले में वो अपनी मनपसंद की डील करते हैं तभी जाकर सामान लौटाते हैं. सोशल मीडिया पर अभी एक लंगूर से जुड़ा वीडियो सामने आया है जिसमें वो अचानक एक जिम में घुस जाता है और एक लड़के के पीछे पड़ जाता है. फ्रेम में कैद हुआ आगे का नजारा वाकई गजब है.
जिम में घुसा लंगूर
वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देखेंगे कि कैसे एक लंगूर जिम में घुस जाता है. उसकी नजर एक लड़के पर पड़ती है जो दूर खड़ा उससे घबरा रहा होता है. लंगूर ने किसी और को नहीं बल्कि उसे ही निशाना बनाया. लड़का जहां भागता वो वहीं पहुंच जाता है. बाकी लोग एक्सरसाइज करने में व्यस्त हैं मगर लंगूर उस लड़के को रडार पर ले रखा है. कई बार वो शांत एक जगह पर भी बैठ जाता है लेकिन थोड़ी-थोड़ी देर में वो उसे डराने धमकाने पहुंच जाता है. लड़का बॉडी बिल्डर के पीछे भी जा छिपता है मगर लंगूर वहां भी उसका पीछा नहीं छोड़ता है. अंत में लड़का बुरी तरह डर जाता है और चिल्लाने लगता है.
यहां देखिए वीडियो:
Why only after him pic.twitter.com/saW6jXiVLc
— desi mojito 🇮🇳 (@desimojito) April 9, 2024