Reliance AGM 2023: कल होगा रिलायंस का सबसे बड़ा इवेंट, लॉन्च हो सकता है Jio Air Fiber

Sheikh Irfan . 28/8/2023/✍️

Jio Air Fiber Launch: काफी समय Jio Air Fiber को लेकर खबरें सामने आ रही हैं और यूजर्स बेसब्री से इस प्रोडक्ट का इंतजार कर रहे हैं. वहीं आज यानि 28 अगस्त को रिलायंस ने अपने 46वें AGM में Jio Air Fiber को आधिकारिक तौर पर लॉन्च कर दिया है. Jio Air Fiber की खासियत है कि इसका उपयोग करने के लिए यूजर्स को फाइबर केबल की जरूरत नहीं पड़ेगी क्योंकि यह प्लग-ऐंड-प्ले 5जी हॉटस्टॉप है. (Reliance AGM 2023) जिसका उपयोग बिना केबल के कहीं भी आसानी से किया जा सकता है. Jio Air Fiber से पर्दा उठाने के साथ ही कंपनी ने इसकी सेल डेट का भी खुलासा कर दिया है.

Jio Air Fiber सेल डेट

Jio Air Fiber को लेकर कंपनी ने घोषणा की है कि यह डिवाइस गणेश चतुर्थी के दिन सेल के लिए उपलब्ध कराया जाएगा. यानि यूजर्स को Jio Air Fiber खरीदने के लिए 19 सितंबर तक का इंतजार करना होगा क्योंकि इस साल गणेश चतुर्थी 19 सितंबर को है. Jio Air Fiber के माध्यम से कंपनी की योजना 20 करोड़ घरों व परिसरों में पहुंचने की है. Jio Air Fiber, 5G नेटवर्क और बेहतरीन वायरलेस टेक्नोलॉजी का उपयोग कर, घरों और दफ्तरों में वायलेस ब्राडबैंड सर्विस देगा. दूरसंचार के क्षेत्र में Jio Air Fiber के आने से उथल पुथल की संभावना है.

रिलायंस इंडस्ट्रीज की एजीएम में मुकेश अंबानी ने कहा कि ‘1 करोड़ से अधिक परिसर हमारी ऑप्टिकल फाइबर सर्विस, जियो फाइबर से जुड़े हैं. अभी भी लाखों परिसर ऐसे हैं जहां वायर कनेक्टिविटी देना मुश्किलों भरा है. Jio Air Fiber इस मुश्किल को आसान करेगी. इसके जरिए हम 20 करोड़ घरों और परिसरों तक पहुंचने की उम्मीद कर रहे हैं. Jio Air Fiber के आने से हर दिन जियो 1.5 लाख नए ग्राहक जोड़ पाएगा.’

Jio Air Fiber की खूबियां

जियो का ऑप्टिकल फाइबर इंफ्रास्ट्रक्चर पूरे भारत में 15 लाख किमी तक फैला हुआ है. ऑप्टिकल फाइबर पर ग्राहक औसतन प्रति माह 280 जीबी से अधिक डेटा का उपयोग करता है, जो जियो की प्रति व्यक्ति मोबाइल डेटा खपत से 10 गुना अधिक है. Jio AirFiber की खूबियों पर नजर डालें तो इसकी सबसे बड़ी खासियत है कि यह एक वायरलेस इंटरनेट सर्विस है और इसका उपयोग करने के लिए आपको केबल की आवश्यकता नहीं होगी.

Jio Air Fiber में प्लग-ऐंड-प्ले फीचर है यानि इसे उपयोग करने के लिए आपको केवल साधारण इलेक्ट्रिसिटी सॉकेट में इसे प्लग-इन करना होगा. प्लग-इन करते ही इंटरनेट चालू हो जाएगा. इस डिवाइस को कहीं भी ले जाना बेहद ही आसान है. खासतौर पर ट्रेवलिंग के दौरान आप आराम से Jio Air Fiber को साथ ले जा सकते हैं.

Leave a Reply