Rajasthan Jhalawar News: नामांकन से पहले पूर्व CM वसुंधरा राजे करती है राड़ी के बालाजी पर पूजा अर्चना, जीत की जलाती है अखंड ज्योति

Neeraj Singh Rajpurohit (Correspondent Jaipur)

झालावाड़: झालावाड़ में राड़ी के बालाजी मन्दिर जिले वासियो के लिए खास पहचान रखता है ओर बालाजी पर लोगों की बड़ी आस्था और विश्वास है प्राचीन समय से ही इस मंदिर में शुभ काम करने से पहले यहां बालाजी को पूजा अर्चना करने से यहां हर मनोकामना पूरी हो जाती है.

जिले में राड़ी के बालाजी प्राचीन मंदिर है और 1960 के समय से महावीर सेवादल इस मंदिर में सेवा से लगा है पहले मंदिर पर एक चबूतरा बना था 2007 में इस मंदिर का निर्माण के लिए पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने 2500000 का बजट दिया और शेष राशि लोगों के जन सहयोग से करीब एक करोड़ की लागत से इस मंदिर का निर्माण हुआ मंदिर के अंदर प्राचीन प्रतिमा है जिसमें पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सांसद दुष्यंत सिंह और बहू निहारिका की गहरी आस्था है.

कहते हैं कि पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे और सांसद दुष्यंत सिंह और बहु निहारिका राजे जब भी झालावाड आती है मंदिर परिसर में पहुंचकर बालाजी के दर्शन करती है पूजा अर्चना करती है यहां तक कि वसुंधरा राजे सांसद दुष्यंत सिंह अपने चुनावी अभियान की शुरुआत भी मंदिर के पूजा अर्चना के बाद ही करती है नामांकन भरने से पहले बालाजी के मंदिर पर पूजा अर्चना करती है भगवान से आशीर्वाद लेती और यहां पर अखंड ज्योत जलती है जो अनवरत जलती रहती है जब चुनाव नामांकन भरने जाती है तब यह जलाई जाती है ओर जीत के बाद विधि विधान से पूजा अर्चना होती है. 4 नवम्बर को राजे फिर से चुनावी समर में उतर रही है और यहां पूजा अर्चना कर नामांकन दाखिल करेंगी.

Leave a Reply