रायपुर:पुलिस महानिरीक्षक रायपुर रेंज रायपुर श्री अमरेश कुमार मिश्रा ने रायपुर जिला पुलिस बल के सभी अधिकारी/कर्मचारियों से मार्गदर्शन सत्र के माध्यम से किया संवाद

पुलिस महानिरीक्षक, रायपुर रेंज रायपुर ने बताया अनुशासन, सकारात्मक सोच, टीम भावना से पुलिस बल मे एक जुटता एवं विश्वास, व्यवसायिक कार्य का वर्तमान परिस्थिति अनुरूप संचालन एवं कार्य के प्रति प्रतिबद्धता से होगी बेहतर पुलिसिंग

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, रायपुर डॉ० लाल उमेद सिंह तथा रायपुर पुलिस के सभी अधिकारी कर्मचारियों ने इस मार्गदर्शन सत्र को प्रेरणादायी तथा रायपुर पुलिसिंग हेतु अत्यंत उपयोगी बताया।

आज दिनांक-24.08.2025 को जिला पुलिस बल रायपुर के पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों का पुलिस महानिरीक्षक रायपुर रेंज रायपुर श्री अमरेश कुमार मिश्रा के द्वारा दो दिवसीय मार्गदर्शन सत्र के आयोजन का अटल बिहारी बाजपेयी सभागार, मेकाहारा रायपुर में समापन किया गया। इस कार्यक्रम का प्रथम सत्र एवं द्वितीय सत्र दिनांक 21.08.2025 को अटल बिहारी बाजपेयी सभागार मेकाहारा में पूर्वान्ह एवं अपरान्ह आयोजित किया गया। प्रथम सत्र में रायपुर जिले के 762 अधिकारी/कर्मचारी एवं द्वितीय सत्र मे रायपुर जिले के 660 अधिकारी / कर्मचारी सम्मिलित हुये । आज अंतिम सत्र में रायपुर जिले के 894 अधिकारी / कर्मचारी सम्मिलित हुये। इस प्रकार पुलिस महानिरीक्षक रायपुर रेंज रायपुर के मार्गदर्शन सत्र मे रायपुर जिले के कुल 2316 अधिकारी / कर्मचारी उपस्थित हुये। मार्गदर्शन सत्र के प्रारंभ में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, डॉ. लाल उमेद सिंह के द्वारा कार्यक्रम के परिचयात्मक उद्बोधन में रायपुर पुलिस द्वारा किये जा रहे कार्य, पुलिस के लिए वर्तमान परिदृश्य में होने वाले अपराध कानून व्यवस्था ड्यूटियां, विभिन्न कार्यवाही के अंतर्गत नशीले पदार्थ के संबंध में की जाने वाली कार्यवाही तथा आगामी समय में बेहतर पुलिसिंग के अंतर्गत किये जाने वाले कार्यों के संबंध में बताया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि माननीय पुलिस महानिरीक्षक रायपुर रेंज रायपुर श्री अमरेश कुमार मिश्रा, पुलिस महानिरीक्षक रायपुर रेंज रायपुर को मार्गदर्शन दिए जाने हेतु आमंत्रित किया गया।

श्री अमरेश कुमार मिश्रा पुलिस महानिरीक्षक, रायपुर रेंज रायपुर के द्वारा इस मार्गदर्शन सत्र को अलग ही रोचक अंदाज में सभी अधिकारी एवं कर्मचारियों के बीच पहुंचकर पुलिस के आरक्षक, प्रधान आरक्षक, सहायक उप निरीक्षक, उप निरीक्षक, निरीक्षकों से क्रमिक पुलिस महानिरीक्षक ने सीधे संवाद स्थापित कर पुलिस के प्रति जनता में विश्वास की वर्तमान स्थिति, क्या हम पुलिसिंग हेतु पर्याप्त मेहनत कर रहे हैं, रायपुर पुलिसिंग के लिए अपराध तथा कानून व्यवस्था के संबंध में वर्तमान चुनौतियां क्या है और इनके क्या समाधान हैं साथ ही पुलिस अधिकारी कर्मचारियों के साथ इस संबंध में स्वयं का अनुभव तथा उस विषय से संबंधित घटने वाले घटनाओं की जानकारी ली गई। सभी बिंदुओ को सूचना पटल पर लिखा गया। पूरे विस्तार से प्रत्येक बिंदुओ पर चर्चा की गई।

पुलिस महानिरीक्षक रायपुर क्षेत्र रायपुर ने जिले के आरक्षक से लेकर वरिष्ठतम पुलिस अधिकारी स्तर तक सभी लोगों से चर्चा कर पुलिस के कार्य को किस तरह से सहज और बेहतर बनाकर अच्छे प्रबंधन से अच्छा परिणाम लाया जा सके इस बात का पूरे संवाद के बाद निष्कर्ष निकाला। उन्होने कई महत्वपूर्ण टिप्स दिए जैसे किसी भी अपराध में तत्काल कार्यवाही किया जाकर उसे बड़े अपराध में बदलने से पहले रोका जा सकता है। उन्होने इसके लिए कई उदाहरण भी बताया साथ ही थाना प्रभारियों को हर विवेचक से प्रतिदिवस उनके केस पर आवश्यक चर्चा किये जाने के निर्देश दिये। पुलिस महानिरीक्षक रायपुर रेंज रायपुर ने बताया अनुशासन, सकारात्मक सोच, टीम भावना से पुलिस बल में एक जुटता एवं विश्वास, व्यवसायिक ज्ञान का वर्तमान परिस्थिति अनुरूप संचालन एवं कार्य के प्रति प्रतिबद्ध होकर कार्य करने से अपराध में कमी लाई जा सकती है। प्रत्येक पुलिस अधिकारी/कर्मचारियो को दोपहिया वाहन चालन किये जाने के समय हेलमेट अनिर्वाय रूप से धारण किये जाने तथा नशे पर पूर्णतः प्रतिबंध लगाये जाने के दिशा में कार्य किये जाने हेतु बताया। इस प्रकार पुलिस महानिरीक्षक रायपुर रेंज रायपुर द्वारा अपने वक्तव्य में बेहतर पुलिसिंग हेतु किये जाने वाले प्रत्येक कार्य की समीक्षा किया जाकर सभी पुलिस जवानों का उत्साहवर्धन किया गया। जिसका सभी अधिकारी कर्मचारियों ने अपने करतल ध्वनि से पुलिस महानिरीक्षक रायपुर रेंज के दिए गये निर्देश में अपनी सहमति जताई।

कार्यक्रम के अंत में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, रायपुर डॉ० लाल उमेद सिंह के द्वारा बताया गया कि यह मार्गदर्शन सत्र रायपुर पुलिस के अधिकारियों एवं कर्मचारियों के लिए अत्यंत प्रेरणादायी और उपयोगी है, इस मार्गदर्शन सत्र का प्रभाव से आगामी उत्सवों में पुलिस की कार्यशैली और अधिक प्रभावी अनुशासित और संवेदनशील होगी। माननीय पुलिस महानिरीक्षक, महोदय के दिशा निर्देश में रायपुर पुलिस बेहतर कार्य के लिए तत्पर रहेगी ऐसा विश्वास दिलाया जाकर कार्यक्रम का समापन किया गया।