Raipur,Breaking news:Nagar Nigam Adminitrator: कलेक्टरों के हवाले प्रदेश के 10 नगरनिगम.. सरकार ने तय किये प्रशासक, आप भी देखें नोटिफिकेशन

Toran Kumar reporter

रायपुर: नगरीय निकाय चुनाव की तैयारियों को लेकर राज्य की सरकार ने एक कदम और बढ़ाया है। निकाय चुनाव की तिथि आगे बढ़ाये जाने के साथ ही अब प्रदेश के नगरनिगमों में प्रशासकों की नियुक्ति कर दी गई है। जिले के कलेक्टर ही उस जिले के नगर निगम के प्रशासक भी होंगे। इस संबंध में अधिसूचना भी जारी कर दी गई है। देखें सूची..