रायपुर: छत्तीसगढ़ के राजधानी में गांजा तस्करों के खिलाफ बड़ा एक्शन हुआ है। पुलिस ने करीब 35 किलो गांजा के साथ दो अंतरराज्यीय तस्करों को गिरफ्तार किया है। जिसकी कीमत करीब साढ़े 17 लाख रुपए आंकी गई है। वहीं कुल जब्ती करीब 25 लाख रुपये की है।
मिली जानकारी के अनुसार, तस्कर सिंगोड़ा, पटेवा और तुमगांव के चेकपोस्ट तोड़ते हुए फरार हो गए थे। इस दौरान तुमगांव चेकपोस्ट पर एक पुलिसकर्मी को घायल कर तस्कर भागने में सफल हो गए। जिसके बाद आरंग की चेकपोस्ट देखकर तस्करों ने अपना रास्ता बदल लिया और खरोरा की ओर फरार हो गए। इसके बाद डायल 112 की गाड़ियां लगाकर घेराबंदी की और पुलिस ने रायपुर आमासिवनी ब्रिज के नीचे रिंग रोड नंबर 3 पर दोनों तस्करों को दबोच लिया।
पकड़े गए तस्करों की पहचान राकेश गुप्ता और अमित सिंह के रूप में हुई। बताया जा रहा है कि दो तस्कर महाराष्ट्र के निवासी है। फिलहाल पुलिस ने दोनों आरोपियों को 2 दिन की रिमांड पर लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।
पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ नारकोटिक एक्ट और लोक संपत्ति निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है। फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है ताकि यह पता लगाया जा सके कि गांजा कहां से लाया गया था और इसे कहां सप्लाई किया जाना था।

