रायपुर में बुलेट में मॉडिफाइड साइलेंसर लगवाकर घूमने वालों पर सख्त कार्रवाई की गई है। आजाद चौक थाना प्रभारी ने इन मॉडिफाइड साइलेंसर पर बुलडोजर चलाया है। जिसका वीडियो सामने आया है। जिसमें बुलडोजर ने एक के बाद एक करीब डेढ़ दर्जन साइलेंसर को नष्ट कर दिया है। पुलिस ने ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन से जुड़े 1100 से ज्यादा मामलों में करीब 22 लाख के चालान काटे हैं।
आजाद चौक थाना प्रभारी प्रमोद सिंह के मुताबिक, मोटर व्हीकल एक्ट के 16 मार्च से लेकर 30 नवंबर 24 के बीच IG अमरेश मिश्रा और रायपुर SSP के निर्देश पर चेकिंग अभियान चलाया गया। इसमें शराब पीकर वाहन चलाने से लेकर नाबालिग बाइक चालकों पर एक्शन हुआ।
इसके अलावा बुलेट में करीब डेढ़ दर्जन मोडिफाइड साइलेंसरो को निकाल कर जब्त किया गया था। इन साइलेंसरों पर आज बुलडोजर चलाकर इन्हें नष्ट किया गया।
40 लोग शराब के नशे में गाड़ी चलाते पकड़ाए
जानकारी के मुताबिक, पुलिस के चेकिंग अभियान में शराब पीकर वाहन चलाने के मामले में 40 लोगों के खिलाफ एक्शन हुआ है। जिसमें चार लाख रुपए का जुर्माना वसूल किया गया है। मोडिफाइड साइलेंसर के 18 मामले में करीब 1 लाख का फाइन लगाया गया है।
इसके अलावा 6 नाबालिग लड़कों को बुलेट चलाते पकड़ा गया। उनके पैरेंट्स से 1 लाख 70 हजार रुपए का भारी भरकम जुर्माना लिया गया। इस प्रकार पुलिस ने 1100 से अधिक कार्रवाई की। जिसमें करीब 22 लाख रुपए का चालान हुआ है।
तेज रफ्तार में निकालते हैं पटाखे की आवाज
शहर में अक्सर युवक तेज रफ्तार गाड़ी चलाते हुए साइलेंसर से पटाखे की आवाज निकालते है। जिससे आसपास से गुजर रहे लोग हड़बड़ा कर एक्सीडेंट का शिकार हो जाते है। जिसे लेकर ट्रैफिक पुलिस भी कई बार चालान की कार्रवाई करती है। लेकिन बुलेट चालक फिर से साइलेंसर का उपयोग करने लग जाते हैं।