रायपुर पुलिस :-14 लाख रूपये कीमत
के 27 किलो चांदी के जेवरात जप्त

 जप्त चांदी के जेवरात की कीमत करीबन 14 लाख रूपये) ।

 दोनों व्यक्ति है मूलतः मलाज़खंड बालाघाट मध्यप्रदेश के निवासी।

 थाना आजाद चौक पुलिस की कार्यवाही।

रायपुर अपराधों की रोकथाम, अपराधियों पर नकेल कसने सहित आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था को दृष्टिगत रखते हुए पुलिस महानिरीक्षक रेंज जिला रायपुर श्री आर.एल.डांगी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय श्री प्रशांत अग्रवाल के निर्देशानुसार जिला रायपुर के समस्त थाना क्षेत्रों में संदिग्ध व्यक्तियों सहित संदिग्ध वाहनों की लगातार चेकिंग की जा रही है।

थाना आजाद चौक क्षेत्राअंतर्गत की संयुक्त टीम द्वारा वाहनों की चेकिंग की जा रही थी। इसी दौरान चारपहिया वाहन क्रमांक एम.पी./50/बी. सी./0588 को चेक करने हेतु रोकवाया गया, वाहन में दो व्यक्ति सवार थे, जिन्होने पूछताछ में अपना नाम विवेक कुमार सोनी , करण सोनी निवासी पवनी बालाघाट मध्यप्रदेश का होना बताया। टीम के सदस्यों द्वारा वाहन को चेक करने पर वाहन में अलग-अलग बैगो में चांदी के जेवरात रखा होना पाया गया। टीम के सदस्यों द्वारा चांदी के जेवरातों के संबंध में पूछताछ करने व वैध दस्तावेज की मांग करने पर उनके द्वारा चांदी के जेवरातों के संबंध में पूर्ण दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किए गए।

जिस पर टीम के सदस्यों द्वारा दो व्यक्तियों के पास रखे कुल 27 किलोग्राम चांदी के जेवरात कीमती लगभग 14 लाख रूपये को धारा 102 जा.फौ. के तहत थाना आज़ाद चौक में जप्त कर माननीय न्यायालय एवं जीएसटी विभाग को सूचना दी जा रही है।

व्यक्तियों का नाम –

01. विवेक कुमार सोनी पिता श्री रमेश सोनी उम्र 46 वर्ष निवासी पवनी बालाघाट मध्य प्रदेश।

02. करण सोनी पिता विवेक सोनी उम्र 22 वर्ष निवासी पावनि बालाघाट मध्य प्रदेश।

Leave a Reply