रायपुर पुलिस अवैध मादक पदार्थ हेरोइन (चिट्टा) के साथ आरोपी जोधा सिंग एवं हरप्रीत कौर गिरफ्तार

रायपुर – पुलिस उपमहानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय डॉ. लाल उमेद सिंह के दिशा निर्देश पर रायपुर पुलिस द्वारा नशे के विरूद्ध विशेष अभियान चलाया जा रहा है, जिसमें रायपुर पुलिस के समस्त पुलिस राजपत्रित अधिकारियों एवं समस्त थाना प्रभारियों को नशे का काला कारोबार करने वाले कारोबारियों की पतासाजी कर कार्यवाही करने एवं इस पर प्रभावी रूप से अंकुश लगाने आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये है।

थाना कबीर नगर पुलिस टीम को सूचना प्राप्त हुई कि थाना क्षेत्र अंतर्गत LIG 02/20 कबीर नगर में हरप्रीत कौर नामक महिला प्रतिबंधित मादक पदार्थ हेरोईन (चिट्टा) बिक्री हेतु रखी है जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री दौलत राम पोर्ते एवं नगर पुलिस अधीक्षक आजाद चौक श्री ईशु अग्रवाल (भा.पु.से.) द्वारा थाना प्रभारी कबीर नगर को सूचना की तस्दीक कर आरोपी को मादक पदार्थ हीरोइन (चिट्टा) के साथ रंगे हाथ पकड़ने निर्देशित किया गया। जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन पर थाना प्रभारी कबीर नगर के नेतृत्व में थाना कबीर नगर की पुलिस टीम द्वारा उक्त स्थान पर जाकर मुखबिर के द्वारा बताये स्थान पर जाकर LIG 02/20 कबीर नगर में घेराबंदी किया गया जहाँ हरप्रीत कौर नामक महिला मिली जिसे मादक पदार्थ हेरोइन (चिट्टा) रखने के संबंध में अवगत कराकर उसके घर का तलाशी लिया गया जो उसके पलंग के दराज में एक प्लास्टिक जिपर थैली में मादक पदार्थ हेरोइन (चिट्टा) मिला जिसके संबंध में पूछताछ करने पर उसके पति जोधा सिंग द्वारा पंजाब से बिक्री हेतु लाना बताया गया जिसे उक्त प्रतिबंधित मादक पदार्थ रखने व बिक्री करने के संबंध में वैध दस्तावेज की मांग करने पर उसके द्वारा किसी प्रकार का कोई दस्तावेज प्रस्तुत ना कर टीम के सदस्यों को लगातार गुमराह करने का प्रयास किया जा रहा था।

      जिस पर आरोपिया हरप्रीत कौर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से एक पैकेट प्लास्टिक जिपर थैली मे रखे मादक पदार्थ हेरोईन (चिटटा) वजन 16.01 ग्राम किमती करीबन 3,20,000/- रूपये व 01 नग मोबाईल कीमती 15,000/- रूपये को जप्त किया गया एवं आरोपी जोधा सिंग भी उसी समय आया जिसे पकड़कर अवैध मादक पदार्थ हेरोइन रखने के संबंध में पूछताछ करने पर जुर्म स्वीकार किया कि आरोपी जोधा सिंग से 01 नग मोबाइल कीमती 10,000/ रूपये जुमला कीमती 3,45,000/ रूपये को जप्त कर आरोपियों के विरूद्ध थाना कबीर नगर में *अपराध क्रमांक 261/25 धारा- 21(B) NDPS ACT* का अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी के विरूद्ध कार्यवाही किया गया। 

गिरफ्तार आरोपी –

(1) हरप्रीत कौर पति जोधा सिंग उम्र 31 वर्ष निवासी LIG-2/20 कबीर नगर थाना कबीर नगर रायपुर (छ.ग.)

(2) जोधा सिंग पिता सतनाम सिंग उम्र 28 वर्ष निवासी LIG-2/20 कबीर नगर थाना कबीर नगर रायपुर (छ.ग.)