अप क्र 43/25 धारा 21(B)ndps act
रायपुर:वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रायपुर द्वारा शांति पूर्ण चुनाव संपन्न कराने की मुहिम के तहत थाना आमानाका के फरार गुंडा बदमाश मनप्रीत सिंह उर्फ़ मन्नू को साइबर सेल और आमानाका थाना पुलिस द्वारा घेराबंदी करके नशीला पदार्थ हीरोइन ( चिट्ठा) तस्करी करते पकड़ा गया। बदमाश मनप्रीत उर्फ मन्नू का थाना आमानाका में पूर्व में 4 अपराध और कबीर नगर में दो अपराध मारपीट व नशे की तस्करी का दर्ज है और लेनदेन के एक अन्य प्रकरण में स्थाई वारंट भी लंबित है।
स्थाई वारंटी अमन दीप सैनी और गुरप्रीत सिंग़ को भी गिरफ्तार के न्यायालय में पेश किया गया ।। उक्त कार्रवाई आमानाका टी आई सुनील दास के नेतृत्व में उप निरीक्षक मिनेश्वर बघेल, सहायक उप निरीक्षक दैतारी भोई ,प्रधान आरक्षक बच्चन ठाकुर ,आरक्षक दीपक पांडे, आशीष शुक्ला एवं भारतेंद्र साहू द्वारा किया गया।
इसके अतिरिक्त मारपीट के अन्य मामले में 5 वर्ष से लंबित अमनदीप सैनी और गुरप्रीत सिंह का दो स्थाई वारंट भी तामिल किया गया है।
आरोपी मनजीत सिंग पिता सुरेंद्र सिंग उम्र 30 वर्ष सा डॉ शकरा कालोनी मुर्गी फ़ार्म तातिबंध रायपुर को न्यालय पेस करने रवाना किया गया।।